

झुग्गी झोपड़ियों के वंचित बच्चो के जीवन में रोशनी लाने ,महिला शसक्तीकरण, रेड लाइट एरिया, स्लम बस्ती, असहाय और असमर्थ के लिए उच्च शिक्षा के लिए संघर्षरत प्रसिद्ध चिंतक, लेखक, आईएएस मेंटर ,सामाजिक कार्यकर्ता डॉ .विक्रम चौरसिया को दक्षिण भारत के पोंडेचरी में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड 2022 से नवाजा गया जिसमे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी , आईयूसी विश्वविद्यालय के संस्थापक एम.प्रभु , फिल्म निर्देशक डॉ .गणेश बाबू के साथ ही अन्य गणमान्य अतिति के बीच में देश विदेशों के प्रबुद्ध लोगो को अवॉर्ड व डॉक्टरेट से नवाजा गया लेकिन मुख्यमंत्री जी का अचानक से प्रधानमंत्री जी के साथ वर्चुअल मीटिंग के कारण मुख्यमंत्री जी शामिल नहीं हो सके यह कहना था आईयूसी विश्वविद्यालय के नेशनल सलेक्शन कमिटी हेड डॉ.गायत्री देवी का । ध्यातव्य हो की डॉ. विक्रम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बहुत से अवार्डो के साथ ही कई डॉक्टरेट डिग्री के उपाधि से भी सम्मानित हो चुके है ,जिनको इसी कार्यकम में इंटरनेशनल यूनिसेफ काउंसिल का दिल्ली डायरेक्टर नियुक्त भी किया गया ।

