Breaking News
Home / Latest News / कछुए की अंगूठी पहनने से मां लक्ष्मी दोनों हाथों से बरसाती हैं धन, मगर न पहनें ये लोग

कछुए की अंगूठी पहनने से मां लक्ष्मी दोनों हाथों से बरसाती हैं धन, मगर न पहनें ये लोग


कछुए की #अंगूठी पहनने से मां लक्ष्मी दोनों हाथों से #बरसाती हैं धन, मगर न पहनें ये लोग

Astro Neha gupta – Whatsapp no-9654032267

 

अक्सर लोग #कछुए वाली अंगूठी पहनते हैं. इसे धारण करने के पीछे मान्यता है कि कछुए का संबंध #मां लक्ष्मी से है. समुद्र मंथन के वक्त मां लक्ष्मी के साथ-साथ कछुआ की उत्पत्ति हुई थी.
नई दिल्ली: अक्सर लोग उंगली में चांदी की धातु में कछुए वाली अंगूठी #पहनते हैं. माना जाता है कि इसे धारण करने से धन प्राप्ति का मार्ग खुलता है. दरअसल शास्त्रों में #कछुआ को भगवान विष्णु का #अवतार माना गया है. भगवान विष्णु के सहयोग से ही मां लक्ष्मी का प्राकट्य हुआ था. यही कारण है कि लोग कछुए की अंगूठी पहनते हैं. परंतु, कई बार लोग बिना जानकारी के कछुए की अंगूठी धारण कर लेते हैं. जिसकी वजह से ये अंगूठी अपना शुभ परिणाम नहीं दे पाती है. कई बार तो #आर्थिक लाभ के बदले नुकसान ही होने लगता है. ऐसे में जानते हैं कि कछुए वाली अंगूठी किस प्रकार धारण करने से शुभ परिणाम प्राप्त होता है.
स्वभाव को नियंत्रित रखता है #कछुआ रिंग:-
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक #कछुआ जलीय जीव है. इसका संबंध मां लक्ष्मी के माना जाता है, क्योंकि देवी लक्ष्मी की उत्पत्ति भी जल से हुई है. ऐसे में जिन लोगों के स्वभाव में उग्रता रहती है उन्हें कछुए वाली अंगूठी #पहनना शुभ होता है. इस अंगूठी को धारण करने से मन शांत और व्यवहार संतुलित रहता है.
किस दिन पहनें कछुए वाली अंगूठी?
कछुए का संबंध मां लक्ष्मी से माना गया है. ऐसे में इस अंगूठी को #शुक्रवार के दिन ही धारण करना चाहिए. हालांकि इस धारण करने से पहले इस पर ‘श्रीं’ इंकित करवाना चाहिए. साथ ही यह भी ध्यान रखना #चाहिए कि ‘श्रीं’ उंगली की ओर होनी चाहिए.
ऐसे पहने कछुए की अंगूठी
कछुए की अंगूठी धारण करने से पहले गाय के कच्चे दूध में डालकर फिर उसे #गंगाजल से शुद्ध करें. इसके बाद इसे मां लक्ष्मी के सामने रखकर इसकी पूजा करने के बाद श्रीसूक्त का पाठ करें. इसके बाद इसे धारण करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि कछुए का मुख आपकी तरफ रहे. #कछुए वाली अंगूठी अंगूठे, मध्यमा उंगली या# अनामिका उंगली में ही धारण करना चाहिए. इसके अतिरिक्त किसी भी उंगली में कछुए की अंगूठी धारण करने से कोई लाभ नहीं मिलता है.
ना पहनें इन राशियों के लोग:-
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को कछुए वाली अंगूठी नहीं पहननी चाहिए. दरअसल ये राशियों जल तत्व से संबंध रखती हैं, इसलिए इन राशियों से संबंधित लोगों को ये अंगूठी धारण करने से बचना चाहिए.
(🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

About Rihan Ansari

Check Also

हर बड़े जिले में स्कूल कॉलेज खोले जायेंगे  शिया वक्फ की जमीन पर शिक्षा से कौम ऑर से देश की तरक्की होती है

🔊 पोस्ट को सुनें हर बड़े जिले में स्कूल कॉलेज खोले जायेंगे  शिया वक्फ की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.