Breaking News
Home / Latest News / घर में #शिवलिंग रखने से पहले जरूर जान लें ये बात, वरना बनते काम भी  बिगड़ जाएंगे – Astro Neha gupta

घर में #शिवलिंग रखने से पहले जरूर जान लें ये बात, वरना बनते काम भी  बिगड़ जाएंगे – Astro Neha gupta


Astro Neha gupta –  Whatsapp no-9654032267
लाइफस्टाइल जीवन मंत्र:-
घर में #शिवलिंग रखने से पहले जरूर जान लें ये बात, वरना बनते काम भी  बिगड़ जाएंगे
शिवलिंग को घर में रखते समय इन बातों का ध्यान  रखना बेहद जरूरी है। जानिए इन नियमों को।
घर में #शिवलिंग रखने से पहले जरूर जान लें ये बात, वरना बनते काम भी बिगड़ जाएंगे
शिवलिंग की पूजा से साक्षात भगवान शिव प्रसन्न होते हैंशिवपुराण में #शिवलिंग की पूजा के नियम #बताए गए हैं
भगवान शिव को #भोले बाबा भी कहा जाता है। सनातन धर्म में #शिवलिंग की पूजा का बड़ा महत्व बताया गया है। शिवपुराण में बताया गया है कि  शिवलिंग की पूजा से #भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और मनचाही मुराद को पूरा करते हैं।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
अक्सर मंदिर के अलावा लोग घर में भी शिवलिंग की स्थापना करके इसकी पूजा करते हैं। लेकिन घर में #शिवलिंग रखने के लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं और उनका पालन करना जरूरी है वरना शुभ की बजाय #अशुभ फल मिलने शुरू हो जाते हैं।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
शिवलिंग की #स्थापना के नियम-
1. मंदिर की अपेक्षा घर में #शिवलिंग की स्थापना कर रहे हैं तो जान लीजिए कि  शिवलिंग #अंगूठे के आकार से ज्यादा बड़ा ना हो। अंगूठे के आकार से बड़े शिवलिंग को मंदिर में रखा जा सकता है, जिसकी बाकायदा प्राण प्रतिष्ठा होती है। घर में #अंगूठे के आकार से बड़ा शिवलिंग ना रखें।
2. एक से ज्यादा #शिवलिंग घर में नहीं रखे जाने चाहिए। शिव साक्षात हैं और एक ही घर में अलग अलग #शिवलिंग की पूजा की जाए तो शिवलिंग की पूजा का फल नहीं मिलता।
3. घर के लिए #शिवलिंग लाते समय ध्यान रखें कि शिवलिंग सोने, चांदी या तांबे का होना चाहिए। प्लास्टिक या किसी अन्य धातु के शिवलिंग की पूजा का फल नहीं मिलता।
4. आप पारद #शिवलिंग को भी घर में स्थापित कर सकते हैं या फिर नर्मदा नदी के पत्थर से बने शिवलिंग को भी घर में रखा जा सकता है।
5.शिव परिवार वाले देव हैं। शिवलिंग को स्थापित करते वक्त ध्यान रखें कि उसके आस पास शिव परिवार की फोटो जरूर हो।
6. अगर शिवलिंग घर में रखा है तो ध्यान रखिए कि उसे रोज जल या दूध #अर्पित करना है। आप चाहें तो शिवलिंग पर एक जलधारा लगा दें। इससे भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं।
7. शिवलिंग पर केतकी के फूल, #सिंदूर,तुलसी और हल्दी भूलकर भी नहीं चढ़ानी चाहिए। इससे भगवान शिव रुष्ट हो जाते हैं और बनते काम बिगड़ने लगते हैं।
 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

About Rihan Ansari

Check Also

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन 14 दिसंबर को होगा

🔊 पोस्ट को सुनें डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow