Astro Neha gupta Whatsapp no-9654032267
हर रुद्राक्ष का है अपना #अलग महत्व, जानें किस रुद्राक्ष को धारण करने से मिलती है मां लक्ष्मी की कृपा, धन से भर जाती हैं #झोलियां
हिंदू धर्म में #रुद्राक्ष को बहुत #शुभ माना गया है. कहते हैं रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई थी. इसे धारण करते ही व्यक्ति #सकारात्मकता से भर जाता है. इतना ही नहीं, उसे कई तरह की #समस्याओं और भय से निजात मिलती है.
1)
हर रुद्राक्ष का है #अपना अलग महत्व, जानें किस रुद्राक्ष को धारण करने से मिलती है मां लक्ष्मी की कृपा, धन से भर जाती हैं #झोलियां
2)
इतना ही नहीं, कहते हैं कि रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति को भगवान शिव का #आशीर्वाद प्राप्त होता है. हर कार्य में सफलता मिलती है. रुद्राक्ष के कई रूप हैं. हर रुद्राक्ष का अपना अलग महत्व होता है. आइए जानें.
हर रुद्राक्ष का है अपना अलग महत्व, जानें किस रुद्राक्ष को धारण करने से मिलती है मां लक्ष्मी की कृपा, धन से भर जाती हैं झोलियां
3)
एक मुखी रुद्राक्ष को बहुत ही प्रभावशाली बताया गया है. इसे आध्यात्मिक उन्नति और एकाग्रता के लिए धारण किया जाता है. वहीं, छात्रों के लिए भी बहुत ही लाभकारी है. कहते हैं कि इसे धारण करने से व्यक्ति का #आत्मविश्वास बढ़ता है. #कमजोर सूर्य वाले लोगों को ये वाला रुद्राक्ष धारण करने की सलाह दी जाती है. आंख से जुड़ी बीमारियों, सिर दर्द, पेट, हड्डी और ब्लड प्रेशर संबंधी #बीमारियों में राहत देता है.
हर रुद्राक्ष का है अपना अलग महत्व, जानें किस रुद्राक्ष को धारण करने से मिलती है मां लक्ष्मी की कृपा, धन से भर जाती हैं #झोलियां
4)
दो मुखी रुद्राक्ष को शिव शक्ति स्वरूप माना जाता है. कमजोर चंद्रमा को मजबूत करने के लिए रुद्राक्ष धारण करने की #सलाह दी जाती है. इससे व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत होता है और सही फैसला ले पाता है.
हर रुद्राक्ष का है अपना अलग महत्व, जानें किस रुद्राक्ष को धारण करने से मिलती है मां लक्ष्मी की कृपा, धन से भर जाती हैं #झोलियां
5)
चार मुखी रुद्राक्ष को ब्रह्मा का स्वरूप माना गया है. इसे धारण करने से धर्म, #अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. चार मुखी रुद्राक्ष व्यक्ति का ज्ञान, बुद्धि, धन और वैभव #बढ़ाता है. बता दें कि इस रुद्राक्ष का संबंध बुध ग्रह से होता है.
हर रुद्राक्ष का है अपना अलग महत्व, जानें किस रुद्राक्ष को धारण करने से मिलती है मां लक्ष्मी की कृपा, धन से भर जाती हैं #झोलियां
6)
सात मुखी रुद्राक्ष शुक्र ग्रह है. यह रुद्राक्ष पहनने वाले पर मां लक्ष्मी खूब कृपा बरसाती है. कहते हैं कि इसे धारण करने से व्यक्ति कला में निपुण होता है. और उसे सौंदर्य, सुख और प्रसिद्धि की प्राप्ति होती है. ध्यान रखें कि रुद्राक्ष हमेशा विधि-विधान के साथ ही धारण करें. तभी इसका पूरा फल मिलता है.
PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles