#Astro #Neha gupta #Whatsapp no-9654032267
#Feng #Shui #Tips: फेंगशुई के ये उपाय बदल सकते हैं किस्मत, मुख्य #द्वार को लेकर इन बातों का रखें खास ख्याल
Feng Shui Tips: चीनी वास्तु #शास्त्र फेंगशुई भी घर में #नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने और #सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखने का काम करता है. साथ ही, परिवार के सदस्यों को तरक्की मिलती है.
Feng Shui Tips: फेंगशुई के ये उपाय बदल सकते हैं किस्मत, #मुख्य द्वार को लेकर इन बातों का रखें खास ख्याल
फेंगशुई टिप्स
Feng Shui Tips: चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई (Feng Shui Vastu Shastra) भी घर में नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) को खत्म करने और #सकारात्मक ऊर्जा (Postive Energy) को बनाए रखने का काम करता है. भारतीय वास्तु शास्त्र #की तरह ही फेंगशुई (Fengshui) में भी कई चीजों का जिक्र किया गया है, जिनका ध्यान रखने पर घर में सकारात्मक ऊर्जा का #विकास होता है. साथ ही, परिवार के सदस्यों को तरक्की मिलती है.
फेंगशुई शास्त्र (Fengshui Shastra) के अनुसार घर में #कलह-कलेश रहने और मेहनत के बावजूद आर्थिक स्थिति में सुधार न होने पर फेंगशुई वास्तु टिप्स (Fengshui Tips) का पालन किया जाता है. इसके #लिए #फेंगशुई में घर के मुख्य द्वार के लिए कुछ जरूरी उपायों के बारे में बताया गया है, जिनका #पालन करने पर घर में परिवार के लोगों की तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं.
मुख्य द्वार के लिए रखें इन #बातों का ध्यान:-
– फेंगशुई जानकारों का मानना है कि घर के मुख्य द्वार के सामने #खम्भा होने पर वास्तु दोष उत्पन्न होता है. इसका सबसे सही उपाय उस पर आईना लगवाना है. इससे घर में #नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती.
– घर के मेन गेट से रोशनी और हवा आती रहे. इस बात का भी ध्यान रखें कि #मुख्य द्वार के पास गैरेज या कोई दूसरा प्रवेश #द्वार नहीं हो.
– फेंगशुई का मानना है कि घर का मुख्य दरवाजा #आवाज न कर रहा हो. अगर ऐसा है तो इसे तुरंत ठीक करवा लें. कहते हैं कि मुख्य दरवाजे से आवाज आने पर घर में #नकारात्मकता आती है.
– घर में सकारात्मक #ऊर्जा बनाए रखने के लिए मुख्य द्वार को नियमित रूप से साफ करें और अवश्यकता पड़ने पर इसे साफ भी जरूर करवा लें.
– मुख्य द्वार हमेशा साफ-#सुथरा होना चाहिए. इतना ही नहीं, घर में एंट्री से पहले जूते-चप्पल बाहर ही उतार दें.
– फेंगशुई शास्त्र का कहना है कि घर का मुख्य द्वार और पिछला द्वार एक सीध में होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है.
– फेंगशुई के अनुसार मुख्य द्वार के सामने किचन नहीं होनी चाहिए. अगर ऐसा होता है तो इस दोष से छुटकारा पाने के लिए #क्रिस्टल बॉल लटका सकते हैं. ऐसा करने से घर में निगेटिव एनर्जी नहीं आएगी.
PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles