
ब्राजील के एसए पाउलो इंटरनेशनल आईटीएमयूटी के अंतराष्ट्रीय वर्चुअल कार्यक्रम में भारत के डॉ.विक्रम चौरसिया व डॉ. माध्वी बोरसे को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी यानी की दर्शन शास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि मिली है। ध्यातव्य हो की इन दोनो युवा को इनके शैक्षणिक , साहित्यिक और सामाजिक कार्यों के लिए पहले भी बहुत से संस्थाओं और देशों ने डॉक्टरेट डिग्री के मानद उपाधि के साथ ही अन्य बहुत से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवॉर्डो से सम्मानित कर चुकी है, इन दोनो युवाओं के परिवारजनों के साथ ही इस मौके पर देश विदेशों के भी बहुत से शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दीं है।
PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles