
#Astro #Neha gupta #Whatsapp no-9654032267














धन प्राप्ति के आसान उपाय: अगर बनना है जीवन में अमीर, तो इन 10 उपायों को अपनाइए
धन प्राप्ति के आसान उपाय: अगर बनना है जीवन में अमीर, तो इन 10 उपायों को अपनाइए












धन प्राप्ति के 10 उपाय
पहला उपाय
लक्ष्मी जी की विधि विधान से पूजा करें
माता #लक्ष्मी के किसी भी मंत्र का जप बुधवार या शुक्रवार से शुरू करें
रोजाना कमल गट्टे की एक माला जाप करें
दूसरा उपाय
#विष्णुसहस्रनाम तथा श्री सूक्त का नियमित पाठ करें
ऐसा करने से घर परिवार में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती
तीसरा उपाय
शुक्रवार के दिन मां #लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करें
मां लक्ष्मी को हल्दी या कुमकुम का तिलक लगाकर गुलाब के फूल #अर्पित करें
मां लक्ष्मी को दूध और गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं
माता लक्ष्मी से सुख समृद्धि की कामना करें
चौथा उपाय
घर की उत्तर दिशा धन की दिशा मानी जाती है
इस दिशा में तिजोरी रखना #फलदायी माना जाता है
उत्तर दिशा में कुबेर यंत्र, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की प्रतिमा रखें
ऐसा करने से धन में वृद्धि होने की मान्यता है
पांचवां उपाय
जरूरतमंदों की सहायता करें
दान-पुण्य के कार्यों से देवी #लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं
छठा उपाय
घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें
माना जाता है जिस घर में #साफ-सफाई रहती है वहां मां लक्ष्मी का हमेशा वास रहता है
सातवां उपाय
घर के मंदिर में सुबह शाम घी का दीपक जलाकर मां लक्ष्मी की आरती जरूर करें
घर के मंदिर में पूजा करने के बाद शंख बजाएं, इससे घर-परिवार में तरक्की होती है
मान्यता है ऐसा करने से घर में #सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है
आठवां उपाय
शनिवार के दिन शनि देव की विशेष आराधना करनी चाहिए
शनि चालीसा और #हनुमान चालीसा का पाठ करें
शनि ग्रह के मजबूत होने से #दफ्तर व्यक्ति खूब तरक्की करता है
नौवा उपाय
घर में तुलसी का पौधा जरूर रखें
शाम के समय तुलसी के पौधे के समक्ष घी का दीपक जरूर जलाएं
मान्यता है घर में #तुलसी का पौधा रखने से धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती
दसवां उपाय
घर में शमी का पौधा रखना बेहद ही शुभ माना जाता है
ऐसी मान्यता है कि ये पौधा धन को अपनी तरफ आकर्षित करता है
इस पौधे को लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं














PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles