
12 मार्च को पार्टी किंग साहिल सोंधी की UPGRADE KITCHEN & BAR मे होगी SUMMER SESSION पार्टी


दिल्ली हैंगओवर नाइट्स पार्टी के किंग और मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल सोंधी ने दिल्ली वालो के लिए 12 मार्च शनिवार को होने वाली पार्टी के लिए *UPGRADE KITCHEN & BAR SOUTH DELHI* मे हैंगओवर नाइट्स पार्टी का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे ड्रेस कोड क्लासी रखा गया है।
शहर में संगीत के शौकिनों और संगीतकारों के पसंदीदा जगहों में से एक है UPGRADE KITCHEN & BAR, इस बार का इंटिरियर बिल्कूल रंगीन है और आपको घर जैसा एहसास होगा। यहां पर आप हिप हॉप, रेगे, ट्रैप से डीप हाउस तक जैसे अलग-अलग म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां भारतीय कलाकारों के अलावा कई अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी परफार्म कर चुके हैं। यह UPGRADE KITCHEN & BAR SOUTH DELHI में स्थित है।

साहिल सोंधी की इस हैंगओवर नाइट्स पार्टी मे हर जगह आरामदायक होने के साथ-साथ एक कोजी सा माहौल सेट अप किया गया है। यह एक ऐसी जगह है जहां आप स्कॉच और संगीत के साथ रिलैक्स कर सकते हैं। इस हैंगओवर नाइट्स पार्टी में भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर से जैज संगीतकार, मॉडल, एक्ट्रेस, सेलेब्रिटी आते हैं। इस शनिवार आप अपने दोस्तों के साथ रात 9 बजे से म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं। साहिल सोंधी की इस पार्टी मे हैंगओवर नाइट्स की पार्टी क्वीन अन्नू खत्री शिरकत करने वाली है, मोहिनी गुप्ता, जसमीत कौर समेत कई मॉडल, सेलेब्रिटी इस पार्टी मे अपना जलवा बिखेरकर इस हैंगओवर नाइट्स पार्टी में चार चांद लगाने वाली है। इतना ही नही साहिल सोंधी ओर अन्नू खत्री आने वाली होली पार्टी के लिए खास व्यवस्था करने वाले हैं सूत्रों का कहना है कि अन्नू खत्री आने वाली होली पार्टी में कुछ खास करने वाली हैं।
PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles