कार्यक्रम का आयोजन संस्था की डायरेक्टर शिल्पी बहादुर और स्मृति महाजन ने किया शिल्पस्मृति स्पार्कलिंग इवेंट्स में पुलिस से लेकर बिजनस चलाने वाली महिलाओं को रैम्प पर देख उन्हें अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास दिखाने का मौका मिला। मुख्य अतिथि के रूप शरद कोहली, संजोय भारद्वाज, अभिषेक बच्चन, मास्टरशेफ आशीष सिंह, पूजा दुआ, मान्या पाठक, साक्षी जैन,अली अंसारी,निजामी ब्रदर्स, अनिल अरोड़ा, मुनीश गौर, महेश चड्डा, आशा यादव, पूजा गुप्ता रहे। एडोर्नियम कटूर की डिजाइनर काजल गुप्ता की खूबसूरत ड्रेसेज ने मॉडल्स की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।देखिये खास खबर दिल्ली।
शिल्पस्मृति स्पार्कलिंग इवेंट्स द्वारा नई दिल्ली के होटल रॉयल प्लाजा में एक भव्य फैशन शो का आयोजन किया गया। यह फैशन शो महिला सशक्तिकरण के विषय पर आधारित था।सभी मॉडल्स ने रैंप पर बिखेरा। फैशन जगत,राजनीति और पत्रकारिता जगत की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम का आयोजन संस्था की डायरेक्टर शिल्पी बहादुर और स्मृति महाजन ने किया शिल्पस्मृति स्पार्कलिंग इवेंट्स में पुलिस से लेकर बिजनस चलाने वाली महिलाओं को रैम्प पर देख उन्हें अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास दिखाने का मौका मिला। मुख्य अतिथि के रूप शरद कोहली, संजोय भारद्वाज, अभिषेक बच्चन, मास्टरशेफ आशीष सिंह, पूजा दुआ, मान्या पाठक, साक्षी जैन,अली अंसारी,निजामी ब्रदर्स, अनिल अरोड़ा, मुनीश गौर, महेश चड्डा, आशा यादव, पूजा गुप्ता रहे। एडोर्नियम कटूर की डिजाइनर काजल गुप्ता की खूबसूरत ड्रेसेज ने मॉडल्स की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।
PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles