Breaking News
Home / Latest News / इन सपनों का है शनि देव से सीधा संबंध! जरूर जान लें इनके शुभ-अशुभ असर -Astro Neha  gupta 

इन सपनों का है शनि देव से सीधा संबंध! जरूर जान लें इनके शुभ-अशुभ असर -Astro Neha  gupta 


Astro Neha  gupta
 WhatsApp no-9654032267
इन सपनों का है #शनि देव से सीधा संबंध! जरूर जान लें इनके शुभ-अशुभ असर
भगवान से जुड़े सपने आने का खास मतलब होता है. यदि वो सपने #शनि देव से संबंधित हों तो चिंता होना लाजिमी है. आज हम ऐसे ही सपनों के बारे में जानते हैं, जो शनि देव की मेहरबानी होने या उनकी नाराजगी होने का संकेत देते हैं.
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
 सपने जीवन पर बड़ा असर डालते हैं. ये न केवल हमारे मन को #प्रभावित करते हैं, बल्कि हमारे भविष्‍य पर भी असर डालते हैं. इनसे मिलने वाले शुभ-अशुभ #संकेतों के बारे में स्वप्न शास्त्र में विस्‍तार से बताया गया है. आज हम ऐसे सपनों के बारे में जानते हैं, जिनका संबंध सीधे तौर पर न्‍याय के देवता #शनि से होता है.
शनि की कृपा होगी या झेलेंगे नाराजगी
यदि आपको शनि देव से #जुड़े सपने आएं तो यह इशारा है कि आपकी जिंदगी में कुछ अहम बदलाव होने वाले हैं. ये बताते हैं कि शनि देव आप पर मेहरबान होने वाले हैं या आपको उनकी नाराजगी झेलनी पड़ सकती है.
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
– सपने में यदि शनि देव की मूर्ति या तस्‍वीर दिखे तो इसका मतलब है कि आने वाला समय आपको #खुशियां भी दे सकता है और किसी बड़ी मुश्किल में भी डाल सकता है. इस सपने का फल व्‍यक्ति को उसकी कुंडली में शनि की स्थिति के हिसाब से मिलता है. यदि स्थिति शुभ है तो अच्‍छा फल मिलेगा.
– यदि सपने में शनि देव आपको #आशीर्वाद दें तो यह सपना बहुत शुभ है. इसका मतलब है कि शनि देव आपके जीवन से सारे कष्‍ट खत्‍म करने वाले हैं. यदि किसी #बीमार व्‍यक्ति को ऐसा सपना आए तो उसे जल्‍द ही रोग से छुटकारा मिल जाता है.
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
– सपने में यदि #शनि मंदिर दिखे तो इसका मतलब है कि आप पर शनि देव की खूब कृपा बरसने वाली है. ऐसा सपना जातक की किस्‍मत खोल देता है. यह बड़ा धन लाभ होने का इशारा है, साथ ही किसी #महत्‍वपूर्ण काम में सफलता मिलने का भी योग बनाता है.
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

About Rihan Ansari

Check Also

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन 14 दिसंबर को होगा

🔊 पोस्ट को सुनें डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow