Breaking News
Home / Latest News / Holi 2022 घर के क्‍लेश से लेकर धन वृद्धि तक सारी समस्‍याएं दूर कर सकते हैं होली के ये उपाय – Astro Neha Gupta

Holi 2022 घर के क्‍लेश से लेकर धन वृद्धि तक सारी समस्‍याएं दूर कर सकते हैं होली के ये उपाय – Astro Neha Gupta


#Astro #Neha  #gupta                 Whatsapp no-9654032267🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
 #Holi totke for all #household problems
Holi 2022 घर के क्‍लेश से लेकर धन वृद्धि तक सारी समस्‍याएं दूर कर सकते हैं होली के ये उपाय
1) होली के दिन के लिए #असरदार टोटके
ज्योतिष शास्त्र में #फाल्गुन मास की पूर्णिमा यानी जिस होलिका दहन होता है उस दिन को बेहद खास माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन किए सभी उपाय और #टोटके सिद्ध फल देने वाले होते हैं। आज हम आपको होली पर किए जाने वाले कुछ साधारण से उपाय बता रहे हैं आपके घर से जुड़ी हर प्रकार की समस्या को दूर कर सकते हैं।
2)धन लाभ का #उपाय:-
होलिका दहन से पहले #जब गड्ढा खोदें, तो सबसे पहले उसमें थोड़ी चांदी, पीतल व लोहा दबा दें। यह तीनों धातु सिर्फ इतनी मात्रा में होनी चाहिए, जिससे आपकी #मध्यमा उंगली के नाप का छल्ला बन सके। फिर जब #आप होलिका पूजन को जाएं, तो पान के एक पत्ते पर कपूर, थोड़ी-सी हवन सामग्री, शुद्ध घी में डुबोया लौंग का जोड़ा तथा बताशे रखें। #दूसरे पान के पत्ते से उस पत्ते को ढक दें और 7 बार होलिका की परिक्रमा करते हुए ऊं नमो #भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें। परिक्रमा समाप्त होने पर सारी सामग्री होलिका में अर्पित कर दें तथा पूजन के बाद प्रणाम करके घर #वापस आ जाएं। अगले दिन पान के पत्ते वाली सारी नई सामग्री ले जाकर पुन: यही क्रिया करें। जो धातुएं आपने दबाई हैं, उनको निकाल लाएं। फिर किसी सुनार से तीनों धातुओं को मिलाकर अपनी मध्यमा उंगली के माप का #छल्ला बनवा लें। 15 दिन बाद आने वाले शुक्ल पक्ष के गुरुवार को छल्ला धारण कर लें। इस उपाय से धन लाभ के योग बनने लगेंगे।
3)ग्रहों की #शांति का उपाय:-
होलिका दहन की रात #उत्तर दिशा में सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर मूंग, चने की दाल, चावल, गेहूं, मसूर, काले उड़द एवं तिल की ढेरी बनाएं। अब उस पर #नवग्रह यंत्र स्थापित करें। उस पर केसर का तिलक करें, घी का दीपक लगाएं एवं नीचे लिखे मंत्र का जप करें। जप स्फटिक की माला से करें। #जप पूरा होने पर यंत्र को पूजा स्थान पर स्थापित करें, ग्रह अनुकूल होने लगेंगे।
मंत्र- ब्रह्मा मुरारी #त्रिपुरान्तकारी भानु शशि भूमि-सुतो बुधश्च।
गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव: सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु।।
4)बिजनस में सक्‍सेस के लिए:-
एकाक्षी #नारियल को लाल कपड़े में गेहूं के आसन पर स्थापित करें और सिंदूर का तिलक करें। अब मूंगे की माला से नीचे लिखे मंत्र का जप करें। 21 माला जप होने पर इस पोटली को दुकान में ऐसे स्थान #पर टांग दें, जहां ग्राहकों की नजर इस पर पड़ती रहे। इससे व्यापार में सफलता मिलने के योग बन सकते हैं।
मंत्र- ऊं श्रीं श्रीं श्रीं परम सिद्धि व्यापार वृद्धि नम:।
5)शीघ्र विवाह के लिए उपाय:-
होली की सुबह एक साबूत पान पर साबुत सुपारी एवं हल्दी की गांठ शिवलिंग पर चढ़ाएं तथा पीछे पलटे बगैर अपने घर आ जाएं। यही प्रयोग अगले दिन भी करें। जल्द ही आपके विवाह के योग बन सकते हैं।
6)रोग नाश के लिए #उपाय:-
अगर आप किसी बीमारी से परेशान हैं, तो इसके लिए भी होली की रात को खास उपाय करने से आपकी बीमारी दूर हो सकती है। होली की रात आप नीचे लिखे मंत्र का #जप तुलसी की माला से करें। इससे आपकी परेशानी दूर हो सकती है।
मंत्र- ऊं नमो भगवते रुद्राय मृतार्क मध्ये संस्थिताय मम शरीरं अमृतं कुरु कुरु स्वाहा
7)पैसा घर में नहीं रुकता तो
होली की रात चंद्रमा के उदय होने के बाद अपने घर की छत पर या खुली जगह, जहां से चांद नजर आए, वहां खड़े हो जाएं। फिर चंद्रमा का स्मरण करते हुए चांदी की प्लेट में सूखे छुहारे तथा कुछ मखाने #रखकर शुद्ध घी के दीपक के साथ धूप एवं अगरबत्ती अर्पित करें। अब दूध से चंद्रमा को अर्घ्‍य दें। अर्घ्‍य के बाद सफेद मिठाई तथा केसर मिश्रित #साबूदाने की खीर अर्पित करें। चंद्रमा से समृद्धि प्रदान करने का निवेदन करें। बाद में प्रसाद और #मखानों को बच्चों में बांट दें। फिर लगातार आने वाली प्रत्येक पूर्णिमा की रात चंद्रमा को दूध का अर्घ्‍य दें। कुछ ही दिनों में आप महसूस करेंगे कि #आर्थिक संकट दूर होकर समृद्धि निरंतर बढ़ रही है।

About Rihan Ansari

Check Also

ग्लैम्रस फेस ऑफ़ इंडिया बनी नित्या उपाध्याय और मिसेज खुशी सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें ग्लैम्रस फेस ऑफ़ इंडिया बनी नित्या उपाध्याय और मिसेज खुशी सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow