सिंगर, अभिनेत्री बबीता शिखाबत को राज्यमंत्री ने सम्मानित किया गया







फिल्म इस्माइल हार्ट के डायरेक्टर बाल किशन कुशवाहा ने आज पीतांबरा पीठ के समीप गहोई वाटिका में एक इस्माइल हार्ट चैरिटी शो का आयोजन किया गया जिसमे बॉलीवुड अभिनेता आशिक़ी फिल्म के हीरो राहुल राय के कर कमलों द्वारा आयोजन किया गया । चैरिटी शो का आयोजन मध्यप्रदेश के राज्य गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर शो का शुभारंभ किया । मनोरोगियो के लिए बन रही फिल्म इस्माइल हार्ट के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता राहुल राय तथा अलग अलग क्षेत्रों से आए कलाकारों ने अपना अपना प्रदर्शन प्रस्तुत करके दर्शको का मनोरंजन किया। वही मध्यप्रदेश के राज्य गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र के द्वारा जयपुर राजस्थान से आई सिंगर, अभिनेत्री बबीता शिखावत को सम्मानित किया गया इनके साथ साथ अनेक कलाकारों को भी सम्मानित किया गया ।इस चैरिटी शो भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। फिल्म के डायरेक्टर बाल किशन कुशवाहा ने बताया कि इस कार्यक्रम से इकट्ठा किया पैसा मनोरोगियों के लिए बन रही फिल्म इस्माइल हार्ट में इस्तेमाल किया जाएगा। और साथ ही क्षेत्र के कलाकारों को इस फिल्म काम दिया जायेगा। जयपुर से आई अभिनेत्री बबीता जी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहना चाहिए । जग जगह फिल्म निर्माण से स्थानीय कलाकारों के लिए एक नया प्लेटफार्म तैयार होता हैं।



PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles


