Breaking News
Home / Latest News / शक्कर से जुड़े ये उपाय खोल देंगे आपकी किस्मत का ताला, जिंदगी में घुल जाएगी मिठास

शक्कर से जुड़े ये उपाय खोल देंगे आपकी किस्मत का ताला, जिंदगी में घुल जाएगी मिठास


#Astro #Neha  #gupta                  #Whatsapp no-9654032267
शक्कर से जुड़े ये #उपाय खोल देंगे आपकी किस्मत का ताला, जिंदगी में घुल जाएगी #मिठास
शक्कर का इस्तेमाल हर दिन किया जाता है। यह हमारे खान-पान में मिठास घोलती है। चीनी से जुड़े उपाय कई #परेशानियों को खत्म करते हैं।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
ज्योतिष शास्त्र में समस्याओं के समाधान के लिए कई उपायों के बारे में बताया गया है। शक्कर का इस्तेमाल रोजाना किया जाता है। इससे जुड़े उपाय कई #परेशानियों को खत्म कर सकते हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार चीनी से जुड़ने उपाय घर और #कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाते हैं। इन्हें करने से तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं। वह जीवन में मिठास आती है। आइए जानते हैं शक्कर से जुड़े चमत्कारी उपायों के बारे मे
1. सूर्य देव को #शक्कर मिला जल अर्पित करने से धन प्राप्ति होती है। वह ग्रह दोष दूर होते हैं। अगर पैसों की समस्या चल रही है, तो आटे और शक्कर की रोटी #बनाकर कौंवों को खिलाएं।
2. यदि किसी जातक को #बिजनेस में नुकसान हो रहा है। तब नियमित रूप से #तांबे कि गिलास में शक्कर और पानी घोलकर पिये। वहीं सूर्य देव को भी शक्कर मिला पानी अर्पित करें। ऐसा नियमित करने से जन्म कुंडली में सूर्य मजबूत होता है।
3. किसी जरूरी काम से बाहर जाना है। उसमें सफलता चाहते हैं। एक रात पहले तांबे के पात्र में शक्कर और #पानी मिला दें। फिर घर से निकलने से पहले इस मिश्रण को पी लें। कार्य में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
4. शनि साढ़े साती या शनि ढैय्या से परेशान व्यक्ति को सूखा #नारियल और शक्कर चीटियों को खिलाना चाहिए।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

About Rihan Ansari

Check Also

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन 14 दिसंबर को होगा

🔊 पोस्ट को सुनें डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow