बीइंग केयरिंग आर्गेनाईजेशन द्वारा चलाई जा रही मुहिम कम्युनिटी हेल्थ फेयर के अंतर्गत तीसरा जागरूकता कैम्प शनिवार ,दिनांक 19 मार्च 2022 को एक सरकारी स्कूल में लगाया गया।
कैम्प का उद्देश्य बच्चों को अपने मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा। कैम्प के दौरान संस्था की टीम के सदस्यो ने मिलकर बच्चों को रहन सहन , साफ सफाई और पौष्टिक आहार के बारे में समझाया।
विद्यालय के बच्चों के लिए एक ड्राइंग प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें बच्चों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। सभी बच्चों को कुछ स्नैक्स और स्टेशनरी भी वितरित की गई। यह स्वास्थ्य शिविर विद्यालय की शिक्षिकाओं ( श्रीमती सुनीता चौधरी, श्रीमती शशि तिवारी, श्रीमती ममता, श्रीमती पूनम, श्रीमती निशा और श्रीमती रुचिका) एवं संस्था की टीम( डॉ निखिता नागर, डॉ अपूर्वा नागर, डॉ आदिल राणा, डॉली, ऋतंभरा वाधवा और संस्कार नागर ) के सौजन्य से सम्पन्न हुआ।
बीइंग केयरिंग संस्था की हमेशा से यही कोशिश रही है के समाज के युवा वर्ग को जागरूक किया जाए, चाहे वो प्रकृति के प्रति हो, स्वास्थ्य के प्रति या अपने संस्कृति के प्रति। आगे भी संस्था अपने इसी धारणा के साथ सतत प्रयास करती रहेगी।