Breaking News
Home / Latest News / नवरात्रि में 9 दिनों में करें ये 9 उपाय, सुख #समृद्धि के साथ होगी धन की वर्षा

नवरात्रि में 9 दिनों में करें ये 9 उपाय, सुख #समृद्धि के साथ होगी धन की वर्षा


#Astro #Neha  #gupta      #Whatsapp no:-9654032267
Chaitra Navaratri 2022: नवरात्रि में 9 दिनों में करें ये 9 उपाय, सुख #समृद्धि के साथ होगी धन की वर्षा
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
नवरात्रि के लिए एस्ट्रो नेहा गुप्ता जी कुछ उपाय लेकर आए हैं. अगर आप इन उपायों को नवरात्रि के पावन 9 दिनों में इन #उपायों के साथ पूजा करें तो आपके यहां पर सुख समृद्धि के साथ धन की वर्षा होगी.
Chaitra Navaratri 2022: नवरात्रि में 9 दिनों में करें ये 9 उपाय, #सुख समृद्धि के साथ होगी धन की वर्षा
प्रतीकात्मक तस्वीर
Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इन दिनों में हर कोई मां को सच्चे दिल और #आत्मा से पूजा करके याद करता है. चैत्र नवरात्रि को देखते हुए एस्ट्रो नेहा गुप्ता  ने नवरात्रि के #पावन 9 दिनों के लिए 9 दिन तक कुछ ऐसे विशेष उपाय बताएं है, जिससे मां भगवती की आप पर हमेशा कृपा दृष्टि बनी रहे और आपके जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली छाई रहे.
आज हर कोई अपने #करियर को लेकर तो कोई अपने बिजनेस, विवाह, संतान, शिक्षा को लेकर परेशान है तो कोई तंत्र बाधा, शत्रु बाधा से परेशान है. मेहनत कर रहे है पर सफलता नहीं मिल रही और  इन #समस्याओं को दूर करने के लिए नवरात्रि के 9 दिन से शुभ  और कोई दिन नहीं हो सकता. इन दिनों आप मां की पूजा उपासना और उपाय करके अपनी परेशानियों को दूर कर सकते हैं. धन-दौलत कमाने की चाह को पूरा कर सकते है.
ये हैं नवरात्रि के पावन 9 दिनों के लिए 9 उपाय
1. नवरात्रि के 9 दिनों में आप हनुमान जी को पान का बीड़ा और #लाल पुष्प की माला अर्पित करें. आप की धन से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी.
2.बिजनेस और जॉब में सफलता  के लिए अपने घर के मंदिर में #नवरात्रि के 9 दिन एक घी के दीपक में 5 लॉन्ग डालकर  जलाएं, ऐसा आप  सुबह और शाम करें .
3. नवरात्रि के समय में  श्रीयंत्र, चांदी का सिक्का, कुबेर यंत्र खरीदकर घर लाएं और मां दुर्गा के चरणों में रखें और रोज उसकी  पूजा करें.  फिर #रामनवमी के दिन उसे अपनी तिजोरी में रख दें, इससे मां लक्ष्मी का आपको आशीर्वाद प्राप्त होगा.
4.श्रीसूक्त का पाठ करें, श्रीसूक्त का पाठ करने से सुख, समृद्धि प्राप्त होती है और घर में वातावरण खुशनुमा रहता है.
5. नवरात्रि के 9 दिन देवी #मां के मंदिर में लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं.
6.जरूरतमंद की मदद करें.
7. अखंड सुहाग के लिए #सुहाग की सामग्री किसी सुहागिन स्त्री को भेंट स्वरूप दें.
8. अपने घर की माता, बहने और महिलाओं को इन 9 दिनों में विशेष होने का एहसास कराएं, उनके लिए उपहार लाए.
9. सुबह शाम की पूजा के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें.
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

About Rihan Ansari

Check Also

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन 14 दिसंबर को होगा

🔊 पोस्ट को सुनें डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow