Home / Latest News / ज्योतिष टिप्स, इन बातों से घर में बनी #रहेगी सुख और समृद्धि

ज्योतिष टिप्स, इन बातों से घर में बनी #रहेगी सुख और समृद्धि


#Astro #Neha  #gupta
#WhatsApp no-9654032267
  Astrology #tips these things will keep happiness and #prosperity in the house
Astro Tips for Prosperity: ज्योतिष टिप्स, इन बातों से घर में बनी #रहेगी सुख और समृद्धि
  🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
1) ज्योतिष के ये #उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत
घर की खुशहाली, #शांति और समृद्धि के लिए ज्योतिष शास्त्र का बहुत बड़ा महत्व है। अगर हम अपनी रोजमर्रा के जीवन में #ज्योतिष की कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, जीवन की कई समस्याएं अपने आप खत्म हो सकती है। चाहे फिर परेशानियां पैसों से #जुड़ी हों या फिर सेहत से। ज्योतिष की इन बातों का ध्यान रखने से घर के आसपास #सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। इन नियमों के #पालन करने से आप अपनी किस्मत को बदल सकते हैं और घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहेगी। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में…
2)करें पूरे घर में छिड़काव:-
ज्योतिष #शास्त्र के अनुसार, सुबह हर रोज पूजा करने से पहले पूरे घर में #गंगाजल से छिड़काव करें। गंगा का जल #मोक्ष प्रदान करने वाला और इसमें कई प्रकार के #औषधीय गुण पाए जाते हैं। साथ ही इसके छिड़काव से पूरे घर में #सकारात्मक माहौल बना रहता है। ऐसे माहौल में पूजा करने से ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है और मन शांत रहता है।
कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं गंगाजल के मामले में ये गलतियां, होता है भारी नुकसान
3)इनको दें पहली और #आखिरी रोटी
हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि रोटी बनाते समय गाय के लिए पहली और #कुत्ते के लिए आखिरी रोटी जरूर #निकालें। ऐसा करने से शत्रुओं से मुक्ति मिलती है और धन संबंधित #परेशानियों का अंत होता है। बताया जाता है कि गाय को रोटी खिलाने से #पितृ दोष दूर होता है और घर में बरकत आती है। वहीं कुत्ते को रोटी खिलाने से शत्रु दूर रहते हैं और जीवन की अड़चनें धीरे-धीरे दूर हो जाती हैं।
शाम के समय न करें ऐसे काम, होंगे रोगी और आर्थिक परेशान
4) इन चीजों को घर में न रखें:-
घर में कभी भी सूखे फूल नहीं रखने चाहिए। साथ ही पूजा के #समय में भी कभी भी बासी फूल न चढ़ाएं बल्कि पुराने फूलों को हटाकर नए व ताजा फूलों से ही पूजा करें। घर में सूखे फूल हमेशा नकारात्मकता लाते हैं और #पारिवारिक सदस्यों के बीच टकराव की आशंका बनी रहती है। सूखों फलों को हमेशा जल में प्रवाहित कर दें और नए फूल लेकर आएं।
5)इस दिशा में मुख करके करें भोजन:-
घर में सुख-शांति, तनाव और #बीमारी बनाए रखने और रोगों से बचे रहने के लिए हमेशा उत्तर दिशा की ओर मुख #करके भोजन पकाना और खाना अच्छा माना जाता है। इस दिशा की ओर भोजन करने से धन, विद्या और मानसिक तनाव दूर होता है। छात्रों और करियर बनाने वाले जातकों को इस दिशा में #भोजन अवश्य करना चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि कभी भी बिस्तर पर या फिर अपने कमरे में खाना नहीं खाना चाहिए, ऐसा करने से कई सारी समस्याएं जीवन में आती हैं।
6)इस दिशा में सोना बेहतर
सूर्य पूर्व दिशा की ओर से उदय होते हैं और पश्चिम में अस्त। हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी ऊर्जा की धारा के #विपरीत प्रवाह में न सोएं। अर्थात पूर्व दिशा की ओर पैर करके न सोएं। हमेशा अपना सिर #दक्षिण दिशा की ओर करके सोना बेहतर माना गया है। ऐसी स्थिति में उत्तर दिशा की ओर आपके पैर होंगे। शास्त्रों के साथ-साथ कई #मान्यताओं में इस दिशा की ओर सोने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा करने से जीवन में हमेशा शांति और समृद्धि बनी रहती है।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

About Rihan Ansari

Check Also

Sangay Doma Pradhan Professional Model | Pageant Winner | Jury Member

🔊 पोस्ट को सुनें Sangay Doma Pradhan is a passionate and accomplished professional model, known …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow