
राजन गहलोत निर्देशित व रमेश जुगलान की फिल्म ‘ रिवायत ऐ हलाला ’ का पोस्टर लांच। खत्म हुआ इंतजार, कबीर के किरदार में मुस्लिम समाज में तलाक के बाद हलाला जैसी कुरीतियों से मुस्लिम महिलाओं को बचाते नजर आएंगे वीरेंद्र मिश्रा

मुंबई के अंधेरी स्थित ऑडिटोरियम में फिल्मी झलक आयोजित ‘‘इंडियाज स्टार टैलेंट अवार्ड एवं प्रेस मीडिया अवार्ड-2022’’ का जहां आयोजन किया गया, वही रमेश जुगलान की फिल्म “रिवायत ऐ हलाला” का पोस्टर और प्रोमो लांच किया गया इस शानदार लॉन्चिंग पार्टी में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों के साथ हेमंत बिरजे , रमेश गोयल,
कोमेडियन सुनील पाल, फिल्मी झलक संपादक राजा राम ने फिल्म पोस्टर को लॉन्च किया जिनमें मुख्यरूप से गुलशन पांडे , गीतकार सुधाकर शर्मा, तनु श्री मुखर्जी, स्वप्ना गुप्ता, योगेश खोखर संतोषी देवी व अनेकों लोगों ने उपस्थित होकर सभी ने फिल्म प्रोमो का आनंद लिया व फिल्म के कहानी पर तारीफ की लेकिन कुछ टेक्निकल कमियां नजर आई लेकिन फिल्म देखते है तो कमियां भी भूल जाते है ।
कब रिलीज होगी फिल्म यह फिल्म एक यह फिल्म एक बिल्कुल आम कहानियों से हटकर है माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित फिल्म मोदी जी ने तीन तलाक कानून तो कर दिया लेकिन आम मुस्लिम समाज अभी तक अनजान है और आज भी जो एक मुस्लिम समाज में तलाक के बाद जो हलाला का शोषण रिवाज को एक सच्चाई के साथ दर्साया गया जो आज तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नहीं दिखाया । जो सच्चे मुसलमान को कुरान पढ़नी चाहिए और तलाक के बारे में जानना चाहिए ।

इसे राजन गहलोत ने निर्देशित किया है। और रमेश जुगलान फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। स्टोरी स्क्रीनप्ले डायलॉग वीरेंद्र मिश्रा ‘ रिवायत ऐ हलाला’ साल 2020 में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से देरी हुई जिसकी वजह से रिलीज नहीं हो पाई थी। अब फिल्म 15 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म में मुख्य भूमिका में विरेंद्र मिश्रा ,काजल , राजन गहलोत , रमेश जुगलान ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है यह फिल्म एक खासकर मुस्लिम समाज में जो हलाला के नाम पर कुरीतियां फैली हुई है वह सही रास्ता दिखाएगी जो ऐसी कुरीतियां है जो दूर होंगी । साथ में इस समारोह की यह खास बात यह रही कि इसमें बॉलीवुड जगत के कई बड़े कलाकारों के साथ युवा कलाकारों को एक मंच प्रदान किया गया. इसके अलावा सामाजिक जीवन में समाज सेवा करने वाले समाजसेवियों को भी अवार्ड से सम्मानित किये गए। बॉलीवुड निर्माता निर्देशक रमेश जुगलान से हुई खास बातचीत के दौरान अहमदाबाद में भी बहुत जल्द अवॉर्ड शो और अपनी फिल्म का शूट गुजरात में करने की कही अवॉर्ड शो और फिल्म की कार्यकारी निर्माता चिनार साह रहेंगी ।

PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL HINDUSTAN NEWS NOE https://www.youtube.com/ channel/ UCDsH7S3IT4Q9EUxnTu4zoqQ हिंदुस्तान न्यूज़ नाउ And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles