शाह चिनार एक ऐसा नाम जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपनी मेहनत और लगन से शाह चिनार ने हर वो मुकाम हासिल किया जो एक महिला का सपना होता है उन्होंने अपने शौंक को हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत की। उन्होंने जुनून से अपने सपनो को हासिल किया। उन्होंने खुद के दम पर सफलता के शिखरों को पार किया हैं। शाह चिनार ने हमेशा मेहनत करके आगे बढ़ना सिखा।
शाह चिनार अहमदाबाद की रहने वाली है शाह चिनार ने धनाढ्य गुजराती परिवार जन्म लेने के बावजूद बड़ी सरल एवं सहज जिंदगी व्यतीत की शाह चिनार अपने स्नातक की डिग्री लेने के बाद हाउसकीपिंग और कुकिंग में उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त की। लिखने के अपने शौक के चलते शाह चिनार कई महान विभूतियों के संपर्क में आई। चाहे वह संगीत की दुनिया से हो या फैशन मॉडलिंग की दुनिया से। चिनार ने कई फिल्म जगत एवं मॉडलिंग क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों से प्रेरणा पाकर फैशन एवं मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम सुप्रसिद्ध किया। प्रसिद्धि मिलने के बाद भी शाह चिनार अपना जीवन सरल एवं सेवाभाव का जीवन जीती रही। उनकी माता जी के समाजसेवी कार्यों को लेकर वह काफी प्रभावित रही।और अपनी मां के साथ उनकी संस्था के द्वारा चलाए जा रहे समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग किया। शाह चिनार संगीत में रुचि रखने के चलते संगीत जगत की कहीं बड़ी हस्तियों के संपर्क में आई जिनमें पाकिस्तानी गायक और संगीतकार रोबिन – घोष प्रमुख रहे, जनाब मेहंदी हसन साहब के शागिर्द रोबिन घोष से प्रेरणा पाकर चिनार ने संगीत की दुनिया में भी अपना नाम कमाया। शाह चिनार यही ही नहीं रुकी उसने मीडिया जगत में प्रवेश किया और डिजायर ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव शर्मा के संपर्क में आई। संजीव शर्मा उनकी कार्यशैली और व्यवहार से इतना प्रभावित हुए उन्होंने पुणे डिजायर ग्रुप में अपनी – टीम में शामिल कर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त कर दिया। चिनार अपने प्रभावशाली वक्तव्य और सौम्य व्यवहार के चलते डिजायर ग्रुप की डिजायर न्यूज़ शाखा को विस्तार करने में अपना भरपूर योगदान दे रही है। इस प्रकार विभिन्न प्रतिभाओं की मालिक,शाह चिनार ने कड़ी मेहनत, कुशल कार्य शैली एवं सौम्य व्यवहार के चलते उत्कृष्ट मुकाम हासिल किया।
शाह चिनार के सपनों को साकार करने में परिवार वाले ने इनका साथ दिया अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं परिवार के सपोर्ट से शाह चिनार अपना मुकाम हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है
PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL HINDUSTAN NEWS NOE https://www.youtube.com/ channel/ UCDsH7S3IT4Q9EUxnTu4zoqQ हिंदुस्तान न्यूज़ नाउ And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles