
#Astro Neha #gupta
WhatsApp no-9654032267
Navratri 2022 #Peepal Remedies: नवरात्र में पीपल के पत्ते और गूलर का उपाय, जिससे दौड़ी चली #आएंगी देवी लक्ष्मी
Navratri 2022 Peepal Remedies: नवरात्र में पीपल के पत्ते और गूलर का उपाय, जिससे दौड़ी चली आएंगी #देवी लक्ष्मी
Navratri 2022 Peepal Tree Remedies: अगर धन न बढ़ रहा हो या फिर कर्ज की समस्या हो तो नवरात्र में किसी भी दिन पीपल का पत्ता घर ले आएं. इसके बाद उस पीपल के पत्ते पर सिंदूर से ‘श्रीं’ लिखें और देवी को #चढ़ाकर अष्टमी के दिन अपनी तिजोरी में रख दे
Navratri 2022 Peepal Tree Remedies: चैत्र नवरात्रि का समय माता की विशेष साधना का होता है. अगर इस दौरान कुछ खास उपाय किए जाएं तो जीवन सफल हो जाता है, साथ ही कई तरह की चल रही परेशानियों से भी #निजात मिलती है. नवरात्रि को लेकर ज्योतिष भी कई उपाय बताता है जिससे जीवन में #धन-संपत्ति से जुड़ी दिक्कतें दूर की जा सकती हैं. लाल किताब में ऐसे कई उपायों का वर्णन है जिन्हें अगर नवरात्र में कर लिया जाए तो देवी #लक्ष्मी दौड़ी चली आती हैं. खास बात है कि ये उपाय एक पौधे से जुड़ा हुआ है.












गूलर फल का उपाय
अगर आप इस बात से परेशान हैं कि धन रुकता ही नहीं है तो चिंता मत #कीजिए. नवरात्रि में किसी भी दिन गूलर के दो फल लाकर मां दुर्गा के चरणों में रख दें. थोड़ी देर बाद उसे लाल कपड़े में लपेटकर अपनी #तिजोरी में रख दें. मान्यता है कि इससे धन संबंधी दिक्कतें चुटकियों में ही दूर हो जाती हैं.
पीपल के पत्ते से उपाय:-
अगर धन न बढ़ रहा हो या फिर कर्ज की समस्या हो तो नवरात्र में किसी भी दिन पीपल का पत्ता घर ले आएं. इसके बाद उस #पीपल के पत्ते पर सिंदूर से ‘श्रीं’ लिखें और देवी को चढ़ाकर अष्टमी के दिन अपनी तिजोरी में रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है.
कमल से उपाय:-
अगर धन की तंगी का सामना करना पड़ रहा हो तो नवरात्र में #अष्टमी के दिन मां दुर्गा को कमल का फूल चढ़ाएं और फिर इसे लाल वस्त्र में लपेटकर मां के श्री चरणों में रख दें. कुछ देर बाद इसपर सिंदूर लगाकर अपनी #तिजोरी में रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से कभी भी धन की तंगी नहीं होती.
नागकेसर का पौधा
अगर हमेशा धन खर्च ही होता रहता हो और पैसे बचाने की हर तरकीब व्यर्थ जाती हो तो एक खास उपाय किया जा सकता है. नवरात्र में किसी भी दिन #नागकेसर का पौधा ले आएं. यह पौधा माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय है. अगर यह पौधा घर में लगा हो देवी लक्ष्मी दौड़ी चली आती हैं. यानी कि माता लक्ष्मी की कृपा से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती. नवरात्र में इसे घर में रोप दें.












