#Astro Neha #gupta
#WhatsApp no-9654032267
WHY #MATA LAKSHMI SIT ON LOTUS #LAXMI JI KAMAL PAR KYON BAITHTI HAIN KEE
Maa Lakshmi Puja: जानें माता लक्ष्मी कमल के फूल पर क्यों #विराजमान रहती हैं
शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित किया गया है.
शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को #समर्पित किया गया है.
Maa Laxmi Ko Kyun Priy Hai Kamal: आपने अक्सर देखा होगा कि देवी लक्ष्मी की पूजा में कमल (Lotus) का फूल #विशेष रूप से चढ़ाया जाता है. फिर चाहे वो पूजा #दीपावली की हो या घर में हो रही कोई और पूजा हो. माता लक्ष्मी की मूर्ति और चित्र में आपने नोटिस किया होगा कि देवी लक्ष्मी को कमल के पुष्प पर विराजमान दिखाया जाता है.
Maa Laxmi Ko Kyun Priy Hai Kamal: हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी (Goddess Laxmi) को धन की देवी माना गया है. मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना के लिए सबसे अच्छा दिन #शुक्रवार (Friday) का माना जाता है. इस दिन भक्तगण माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई उपाय (Upay) करते हैं और उनका #आशीर्वाद भी प्राप्त करते हैं. जिससे उनके जीवन में धन, सुख और समृद्धि की कमी ना आए. आपने अक्सर देखा होगा कि देवी #लक्ष्मी की पूजा में कमल (Lotus) का फूल विशेष रूप से चढ़ाया जाता है. फिर चाहे वो पूजा दीपावली की हो या घर में हो रही कोई और पूजा हो. माता लक्ष्मी की मूर्ति और चित्र में आपने #नोटिस किया होगा कि देवी लक्ष्मी को कमल के पुष्प पर विराजमान दिखाया जाता है. आज की इस कड़ी में हम जानेंगे कि आखिर क्या वजह है जो माता लक्ष्मी कमल के पुष्प पर विराजमान हैं.
इस वजह से बैठती हैं #माता लक्ष्मी कमल के फूल पर:-
अक्सर हमने #माता लक्ष्मी को कमल के पुष्प पर बैठे देखा है. मान्यता के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को सीमित या #पर्याप्त धन मिले और वह व्यक्ति और अधिक धन की लालसा रखता है तो उसका पतन होना शुरु हो जाता है. ऐसा अक्सर देखने में आता है कि व्यक्ति धन की मोह माया में फंस कर गलत रास्ते पर चलने लगता है. इस वजह से वह अपने जीवन का पतन करने लगता है. इसी बात का संदेश देता है कमल का फूल. कमल का फूल अपनी सुंदरता और कोमलता के लिए मशहूर है. कीचड़ में खिलने के बाद भी वह अपने ऊपर गंदगी हावी नहीं होने देता.
देवी लक्ष्मी भी यही संदेश देती हैं कि कीचड़ और गंदगी जैसे समाज में रह कर भी जो लोग खुद को पवित्र और #निर्मल बनाए हुए हैं उनके ऊपर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव बना रहेगा. मान्यता के अनुसार ऐसे लोगों से देवी लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती हैं. कहते हैं जिन लोगों को जरूरत से #अधिक धन की प्रप्ति होती है तो भी उन्हें खुद को कमल की तरह कीचड़ में रहते हुए भी निर्मल बनाए रखना चाहिए.
देवी लक्ष्मी उन लोगों पर अपनी कृपा बरसाती हैं जो अधार्मिक कार्यों से दूर रहते हैं और खुद को अच्छे कार्यों में व्यस्त रखते हैं. जिस प्रकार कमल के पुष्प पर बैठी माता लक्ष्मी जरा भी घमंड नहीं करतीं. ठीक उसी तरह मनुष्य को भी धन की प्राप्ति हो जाने पर घमंड नहीं करना चाहिए.