Breaking News
Home / Latest News / रामनवमी पर 10 साल बाद आई ऐसी शुभ घड़ी, खरीदारी के लिए अबूझ मुहूर्त

रामनवमी पर 10 साल बाद आई ऐसी शुभ घड़ी, खरीदारी के लिए अबूझ मुहूर्त


#Astro #Neha  gupta #WhatsApp no-9654032267
#Navmi 2022: रामनवमी पर 10 साल बाद आई ऐसी शुभ घड़ी, #खरीदारी के लिए अबूझ मुहूर्त
रामनवमी पर इस बार :#ग्रहों-नक्षत्रों का बहुत शुभ योग बनने जा रहा है, #जिसमें प्रॉपर्टी, वाहन और नई चीजें खरीदने से #गुडलक आएगा. इतना ही नहीं, इस साल नवरात्र कम-ज्यादा ना होने से भी देवी मां की विशेष कृपा बन रही है. #आइए जानते हैं रामनवमी पर बन रहे इस शुभ योग के बारे में जानते हैं.
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
Ram navami 2022: रामनवमी पर 10 साल बाद बन रहा ये शुभ योग, #खरीदारी के लिए अबूझ महूर्त
Ram navami 2022: रामनवमी पर 10 साल बाद बन रहा ये शुभ योग, खरीदारी के लिए
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
राम नवमी पर 10 साल बाद बन रहा शुभ योग
प्रॉपर्टी में निवेश या नया कार्य शुरू करने के लिए सर्वोत्तम समय
रामनवमी का #त्योहार इस साल बेहद खास होने जा रहा है. #ज्योतिषियों का कहना है कि रामनवमी पर इस बार ग्रहों-नक्षत्रों का बहुत शुभ योग बनने जा रहा है, जिसमें प्रॉपर्टी, वाहन और नई चीजें खरीदने से #गुडलक आएगा. इतना ही नहीं, इस साल नवरात्र कम-ज्यादा ना होने से भी देवी मां की विशेष कृपा बन रही है. आइए रामनवमी पर बन रहे इस शुभ योग के बारे में जानते हैं.
रामनवमी पर इस वर्ष रवि पुष्य योग का निर्माण हो रहा है जो पूरे 24 घंटे तक रहने वाला है. पुष्य नक्षत्र रविवार, 10 #अप्रैल को सूर्योदय के साथ शुरू होगा जो अगले दिन सूर्योदय तक रहेगा. इस वर्ष कुल चार #रवि पुष्य होंगे, लेकिन 24 घंटे की अवधि सिर्फ रामनवमी वाले रवि पुष्य योग की होगी. खरीदारी के लिए इसे #अबूझ मुहूर्त भी माना जा रहा है.
ज्योतिर्विदों का कहना है कि इससे पहले ऐसा शुभ संयोग 1 अप्रैल 2012 को बना था और अब 6 अप्रैल 2025 को दोबारा ऐसा योग बनेगा. ज्योतिष के जानकार ये भी कहते हैं कि चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा, अष्टमी और नवमी तिथि किसी नए काम की #शुरुआत या बिक्री-खरीदारी के लिए बहुत शुभ है. इन तिथियों पर किए गए शुभ कार्यों का लाभ इंसान को लंबे समय तक प्राप्त होता है.
आखिरी दो दिन शुभ संयोग
रामनवमी के अलावा शनिवार, 9 अप्रैल को अष्टमी के दिन पुनर्वसु नक्षत्र से छत्र योग बन रहा है. प्रॉपर्टी में निवेश हो या #मकान-दुकान का निर्माण, हर मामले में यह योग बहुत ही शुभ माना जाता है. रामनवमी पर 10 अप्रैल को सर्वार्थसिद्धि, रवि पुष्य और रवियोग होने से हर तरह के शुभ काम के लिए इस दिन अबूझ मुहूर्त रहेगा.
राम नवमी पर पूजा का #शुभ मुहूर्त
राम नवमी 10 अप्रैल को देर रात 1 बजकर 24 मिनट से शुरू होगी, जो कि 11 अप्रैल को देर रात करीब सवा तीन बजे समाप्त होगी. रामनवमी पर सुकर्मा और धृति योग भी बन रहा है. सुकर्मा योग 11 अप्रैल को दोपहर 12.04 तक रहेगा. इसके बाद धृति योग शुरू होगा. नया कार्य शुरू करने या खरीदारी के लिए ये मुहूर्त भी बहुत शुभ होता है.
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

About Rihan Ansari

Check Also

Roses, Lilies & Hybrids

🔊 पोस्ट को सुनें Roses, Lilies & Hybrids   My body bleeds it bleeds with …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow