Breaking News
Home / Latest News / जीवन मंत्र अपने घर में इस दिशा में रखिए मिट्टी का घड़ा, जाग जाएगी सोई किस्मत, नहीं होगी पैसों की तंगी

जीवन मंत्र अपने घर में इस दिशा में रखिए मिट्टी का घड़ा, जाग जाएगी सोई किस्मत, नहीं होगी पैसों की तंगी


#Astro #Neha  gupta #WhatsApp no-9654032267
Hindi News लाइफस्टाइल #जीवन मंत्र
अपने घर में इस दिशा में रखिए #मिट्टी का घड़ा, जाग जाएगी #सोई किस्मत, नहीं होगी पैसों की तंगी
गर्मियों में मिट्टी का घड़ा घर ले आइए, इसके वास्तु उपाय आपके घर #परिवार के लिए बहुत सौभाग्य ला सकते हैं।
अपने घर में इस दिशा में रखिए मिट्टी का घड़ा, जाग जाएगी सोई किस्मत, नहीं होगी पैसों की तंगी
मिट्टी का घड़ा #शीतल जल के साथ साथ गुडलक भी लाता हैइसे हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए
गर्मियां आ गई हैं और लोगों ने #रेफ्रिजरेटर में पानी की बोतलें रखना शुरू कर दिया है। लेकिन आज भी घरों में #ठंडे पानी के लिए मिट्टी के घड़े रखे जाते हैं। मिट्टी का घड़ा पानी को मीठा और शीतल ही नहीं बनाता, इसका #ज्योतिष में भी बहुत महत्व है। वास्तु कहता है कि मिट्टी का घड़ा ठंडक ही नहीं जीवन में धन संपत्ति औऱ गुडलक भी लाता है।
चलिए जानते हैं कि #मिट्टी के घड़े को घर में किस दिशा में रखा जाए ताकि घर में कभी पैसों की कमी ना रहे।
मिट्टी के घड़े को जब भी घर में लाएं तो इसे धोकर #भरने के बाद सबसे पहले किसी बच्चे को इसका पानी पिलाएं। ऐसा करने से घर में हमेशा धन का आगमन होता रहेगा।
मिट्टी के घड़े को हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए। उत्तर दिशा #वरुण देव यानी जल के देवता की दिशा होती है और इस दिशा में मिट्टी का घड़ा रखने से घर में हमेशा देव कृपा रहती है। घर में #खुशहाली रहती है और घरवाले उन्नति करते हैं।
मिट्टी के घड़े को कभी खाली मत होने दीजिए। जब भी इसका पानी कम हो जाए तो तुरंत भर दीजिए। #दरअसल पानी और धन और एक समान माना गया है और मिट्टी का भरा घड़ा घर में धन संपत्ति को भी भरा रखता है।
अगर घर में #आर्थिक तंगी चल रही हो या नौकरी करियर की दिक्कत आ रही हो तो मिट्टी के घड़े के आगे दीपक जलाने से ये परेशानियां कम होने के योग बनते हैं।
घर में अगर कोई मानसिक तनाव से गुजर रहा है तो उसे मिट्टी के घड़े के पानी को पौधों को देना चाहिए। ऐसा करने से संबंधित व्यक्ति का मानसिक तनाव दूर होता है और वो तरक्की करता है।
मिट्टी का घड़ा नहीं है तो आप मिट्टी की सुराही को भी घर में रख सकते हैं। ये भी घर परिवार के लिए बहुत शुभ होती है।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

About Rihan Ansari

Check Also

ग्लैम्रस फेस ऑफ़ इंडिया बनी नित्या उपाध्याय और मिसेज खुशी सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें ग्लैम्रस फेस ऑफ़ इंडिया बनी नित्या उपाध्याय और मिसेज खुशी सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow