10 अप्रैल 2022 को दिल्ली में राना प्रताप बाग में मनाया गया बैसाखी का पावन पर्व, इस कार्यक्रम में बैसाखी मेला एग्जिबिशन का आयोजन किया गया और कल्चरल प्रोग्राम पंजाबी थीम पर तैयार किया WBTR और नई दिशाएं India NGO की डायरेक्टर नीरू सहगल ने महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाते हुए नीरू सहगल जी और मंजू कोहली जी ने लगभग 30 विभिन्न महिलाओं के द्वारा स्टॉल लगवाए जिसमे उन्होंने लघु उद्योग यानी होम मेड आइटम्स का डिस्प्ले लगाया जैसे कि अचार, मेकअप ,कपड़े ज्वैलरी और खाने पीने का समान इत्यादि।
इस कार्यक्रम में कुछ अवार्ड दिए गए कुछ ऐसे लोगों को जिन्होंने भारत में पंजाबी संस्कृति को आगे बढ़ाया है
इस कार्यक्रम में कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जैसे कि भांगड़ा गिद्दा डांस सिंगिंग फैशन शो
इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट रहे सरदार हरविंदर सिंह केपी जोकि गुरुद्वारा नानक प्याओ साहिब जी के चेयरमैन हैं और गुरद्वारा सिख मैनेजमेंट कमेटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट भी है।
उनके साथ आए लांबा जी और सत्यपाल जी ने भी बैसाखी की बधाईयां सबको दी
इस कार्यक्रम में कुछ दिव्यांगों ने भी हिस्सा लिया और Wbtr दिव्यांग क्लब के कुछ महान दिव्यांगों ने अपनी परफॉर्मेंस भी दिखाई।
कुछ दिव्यांगों को कैश प्राइज भी दिया गया और उनका प्रोत्साहन बढ़ाया गया।
इस कार्यक्रम में कई महिलाओं ने और कई बच्चों ने भी अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया और बैसाखी के पर्व पर समाज को मिलजुल कर रहने का एक सामाजिक संदेश भी दिया।
बाकी मुख्य अतिथियों के रूप में साथ रहे आचार्य जीतू सिंह टीवी एस्ट्रोलॉजर और हरीश जी, मोंटू मस्त जी ,अरविंद अरोड़ा जी, और टीम लीडर्स मधु शर्मा , चारु ,अन्नू, हरी, अंकित, महेश ने भी अपनी भूमिका कार्यक्रम में बहुत अच्छे से निभाई।
PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL HINDUSTAN NEWS NOE
हिंदुस्तान न्यूज़ नाउ And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles