Home / Latest News / केसर का एक छोटा सा उपाय, खोलेगा आपकी किस्मत के दरवाजे

केसर का एक छोटा सा उपाय, खोलेगा आपकी किस्मत के दरवाजे


#Astro #Neha  #gupta               #WhatsApp no-9654032267
SMALL #REMEDY OF #SAFFRON FOR GOOD LUCKY #KESAR KE SARAL UPAY KEE
केसर का एक #छोटा सा उपाय, खोलेगा आपकी किस्मत के दरवाजे
केसर का संबंध नौ #ग्रहों में देव गुरु बृहस्पति के साथ माना जाता है.
केसर का #संबंध नौ ग्रहों में देव गुरु बृहस्पति के साथ माना जाता है.
सनातन परंपरा में #सुख समृद्धि और सौभाग्य प्राप्ति के लिए केसर के कई सरल उपाय बताए गए हैं. वैदिक ज्योतिष में भी जीवन में सुख और सौभाग्य लाने के लिए केसर के प्रयोग के बारे में बताया गया है. केसर का संबंध नौ ग्रहों में देव गुरु बृहस्पति के साथ माना जाता है.
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
वैसे तो केसर का #उपयोग हम अपने खाने का स्वाद और रंग को बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन जहां एक तरफ #केसर खाने का स्वाद बढ़ाती है, वहीं दूसरी तरफ वैदिक ज्योतिष के अनुसार केसर के और भी कई अन्य फायदे हैं. सनातन परंपरा में सुख #समृद्धि और सौभाग्य प्राप्ति के लिए केसर के कई सरल उपाय बताए गए हैं. वैदिक ज्योतिष में भी जीवन में सुख और सौभाग्य लाने के लिए केसर के प्रयोग के बारे में बताया गया है. केसर का #संबंध नौ ग्रहों में देव गुरु बृहस्पति के साथ माना जाता है. तो यदि आप भी अपनी #आर्थिक कमजोर स्थिति से परेशान हो चुके हैं. तो केसर से जुड़े यह चमत्कारी उपाय आपकी परेशानी का हल निकाल सकते हैं.
– खाने-पीने के साथ केसर का उपयोग पूजा पाठ में भी किया जाता है. केसर की #शुद्धता और पवित्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि कई दिव्य यंत्रो के निर्माण में इसका #स्याही के रूप में उपयोग किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सफेद #9 कौड़ियों को #केसर में रंगने के बाद उसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या फिर जहां धन रखते हैं वहां रखने से घर में धन लगातार आता रहता है.
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
– यदि किसी व्यक्ति का अपने जीवन साथी के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता है. ऐसा लगता है कि #वैवाहिक जीवन को किसी की नजर लग गई है, तो ऐसे व्यक्ति को सुखी दांपत्य जीवन के लिए कुछ दिन अपने माथे, दिल और नाभि पर #केसर का तिलक लगाना चाहिए. इसके साथ प्रतिदिन केसर मिश्रित दूध से शिवलिंग का अभिषेक भी करना चाहिए.
– ज्योतिष #शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह #कमजोर होकर अशुभ फल दे रहा है, तो ऐसे व्यक्ति को #गुरुवार के दिन अपने गुरु को केसर का दान करना चाहिए. ऐसा करने से #कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और वह शुभ फल प्रदान करने लगता है.
– यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में सौभाग्य, सफलता, धन-संपदा, आयु और आरोग्य पाना चाहता है, तो ऐसे व्यक्ति को #चांदी की कटोरी में केसर को रखकर उसका तिलक बनाकर अपने #आराध्य देव को अर्पण करके प्रतिदिन प्रसाद के रूप में अपने माथे पर इस तिलक को लगाना चाहिए.
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप घर के मुख्य द्वार पर केसर से स्वास्तिक का चिन्ह बनाते हैं. तो घर में कभी भी #नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं हो पाएगा. जिसके परिणाम स्वरूप घर में सुख समृद्धि और सौभाग्य का सदैव वास रहेगा.

About Rihan Ansari

Check Also

BETWEEN THE BATTLES, I RISE …..

🔊 पोस्ट को सुनें BETWEEN THE BATTLES, I RISE …..     In my twenties, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow