कालिदास रंगलाया में अंग्रेजी नाटक (द पेपरब्वॉय) का आयोजन हुआ जिसमें फेमस लाडो बानी पटेल ने अभिनय किया। यह अभिनय ऐसा था कि दर्शक अपनी तालियां रोक ना सके और खूब तारीफ किए और कहा कि इतनी कम उम्र में इतना बेहतरीन अभिनय किसी करिश्मा से कम नहीं है।
इस अंग्रेजी नाटक में लाडो ने छोटी “ओपेरा “का रोल करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। बाकी मुख्य कलाकार और थे रेन मार्क, रेनू सिन्हा ,अनिता राज, रंजीत राज, सौरभ कुमार, रवी कौशिक, कृति ,जयंत शर्मा, सुषमा, रोहित राज ,हर्षित राज ,अनीश ,दिव्यांश, राज पुरोहित, सुमित आर्य और शशांक राज। सभी ने साथ मिलकर नाटक को और बेहतरीन बना दिया और प्रशंसा के पुल बांध दिए लाडो वाणी पटेल मिनी मॉडल अब बनेगी रंगमंच की आन- बान और शान
PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL HINDUSTAN NEWS NOE
हिंदुस्तान न्यूज़ नाउ And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles