मोनिका यमुनानगर हरियाणा की रहने वाली है इन्होंने अपनी पढ़ाई बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग तक की है मोनिका को समाज सेवा व डांसिंग करने का शौक बचपन से ही था है मोनिका अपनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करती है इनकी इंस्टाग्राम पर आईडी monika7524sharma के नाम से है और इसके अलावा इनकी खास बात यह है कि अपने फोटो और वीडियो के स्टाइल से सभी का मन जीत लेती है और इनके फेन्स इनकी इसी अदा पर फिदा है
मोनिका ने बताया कि सोशल वर्कर का कार्य समाज तथा समाज के लोगों की समस्याओं को सुलझाकर उनकी जिंदगी को बेहतर बनाना होता है सोशल वर्कर लोगों की सामाजिक, आर्थिक तथा मानसिक परेशानियों का पता लगाता है तथा उन्हें दूर करता है व्यक्तिगत गुण समाज सेवा एक बेहद जिम्मेदारी तथा चुनौतीपूर्ण काम है इसके लिए बोलने की क्षमता, धैर्य, समर्पण, भावनाओं पर नियंत्रण तथा हमेशा लोगों की मदद करने का जज्बा होना चाहिए एक सोशल वर्कर में किसी भी परिस्थिति में काम करने तथा उसी के अनुरूप निर्णय लेने की क्षमता आवश्यक है।
PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL HINDUSTAN NEWS NOE
हिंदुस्तान न्यूज़ नाउ And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles