रविवार को लाड्डो बानी फैन्स क्लब ट्रस्ट ने तेजी से बढ़ते गर्मी के मौसम को देखते हुए पटना शहर के अलग-अलग इलाकों में दिनभर इस कड़ाके की धूप व तेज गर्मी में कार्य कर रहे मजदूर लोगों, बेघर – बेसहारा जरुरतमंद लोगों, बच्चों को रियल जूस वितरित करने क़ा कार्य किया। जिससे इस तेज गर्मी के मौसम में लोगों ने राहत की सांस भरी।
ट्रस्ट की अध्यक्ष रागिनी पटेल ने बताया कि हमारी टीम समय समय पर ऐसे सामाजिक कार्यक्रम कर लोगों को राहत पहुंचाने क़ा कार्य करती रहती है। ट्रस्ट द्वारा समाज के हित व कल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता दी जाती है।
लाड्डो बानी फैन्स क्लब ट्रस्ट के सचिव प्रवीण कुमार के कहा कि ट्रस्ट द्वारा आगामी समय में शिक्षा, स्वास्थ्य,नारी सशक्तिकरण,खेल, पर्यावरण,मानवता व एक उन्नत समाज के निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार के समयबद्ध कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
ट्रस्ट द्वारा जूस वितरण के इस कार्यक्रम में एक टीम रूप में इंद्रजीत पटेल, पवन कुमार, रागिनी पटेल, प्रकाश कुमार, रणजीत राज, रोहन राज, लाड्डो बानी, प्रेम कुमार, नर्मदा आनंद, श्वेता कुमारी , आदि ने जूस वितरण क़ा कार्य किया।
PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL HINDUSTAN NEWS NOE
हिंदुस्तान न्यूज़ नाउ And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles