

आई एस के फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है। हिन्दी फिचर फिल्म मुंबई 2 आगरा का आईटम सोंग आगरा का घाघरा, एक्टर कुलदीप सोनी और एक्ट्रेस माधवी लावरे पर फिल्माया रोमानटिक सोंग मौसंम रंगीन लगने लगा एक्टर सुजैल खान एक्ट्रेस द्रिश्या राजपूत पर फिल्माया गया और एक्ट्रेस शीरिन फरीद स्पेशल सीन्स के कल पूरी की गई फिल्म मुंबई 2 आगरा में शीरिन फरीद सेकेंड लीड रोल मे नज़र आयेंगी….


उक्त जानकारी निर्माता व एक्टर सुजैल खान ने देते हुए बताया कि ये फिल्म मुम्बई में स्ट्रगल करने बाले कलाकारों की असलियत से जुड़ी हुई है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग मुम्बई व गुजरात में हुई है। सुसेन फिल्म एंटरटेनमेंट और डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन के विशेष सहयोग से बनाई जा रही इस फिल्म में लीड रोल में सुजैल खान,भूपेंद्र सिंह, अली खान, पंकज धिरज,एहसान कुरैशी, राजा कापसे, सत्यव्रत मुद्गल, रोजलीन खान, दृश्या राजपूत, शिरीन फरीद,आराधना गुप्ता, जावेद हैदर, सोनिया मित्तल, संजीव शर्मा, राज कुमार नागर, गिरीश थापर, अरमान ताहिल, रवि परियार, शब्बीर मांडीवाला, कुलदिप सोनी, अनीषा श्रीवस्तावा, कजल धिरज, श्रद्धा सिंह, जोनी शेख, रिया सिंह, माजिद खान, राजा राणा, अनुज श्रीवस्तावा, शिल्पी श्रीवस्तावा, दिया तिवारी, श्रिया तिवारी, धर्मवीर शर्मा,आर के गोस्वामी, अशफाक खान, राजीव अग्रवाल अफसर कुरेशी, लालता प्रसाद त्यागी, गौरब गॉड़, निहाल शेख, सतेन्द्र सिंह, आदि नजर आएंगे।जबकि चाइल्ड आर्टिस्ट हिमाद्रि धीरज व शनाया शर्मा हैं। फिल्म के निर्देशक अमिताभ कुमार हैं। निर्माता इमरान सुजैल खान, सह निर्माता पंकज धीरज, क्रिएटीव डायरेक्टर भूपेन्द्र सिंह, म्यूजिक डायरेक्टर बाबा जागीरदार,और किशन बाबू, केमरा मैन कमल लोखण्डवाला सददाम शेख, प्रभात ओझा, पटकथा लेखक व डाईलोग इमरान सुजैल खान, सुहैल अनवर, गीतकार डीएस रघुवंशी, शाहीन इकबाल, गायका खुशबू जैन, गायक कुमार सानू , राजा हसन हैं कोस्टियुम डिज़ाईनर दिया तिवारी हैँ,! फिल्म की शूटिंग अलीगढ़ के अलावा आगरा में भी की गई हैं
PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL HINDUSTAN NEWS NOE
हिंदुस्तान न्यूज़ नाउ And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles
