मिशन रोटी यात्रा
प्रिय बहनों व भाईयो,
मिशन रोटी यात्रा वी ए सी सी संगठन के सदस्यों द्वारा आम नागरिकों के सहयोग से आईएसबीटी कश्मीरी गेट दिल्ली के सामने स्थित ‘भोजन प्रसादम से जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए लगातार नियमित रूप से “भोजन वितरण कार्य ” सुचारु रुप से जारी हैं।
इसके अलावा मिशन रोटी यात्रा की ओर से क्षेत्र के निवासी वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी भोजन निःशुल्क उपलब्ध हैं, जो अकेले रहते हैं या जिनके बच्चे कहीं बाहर रहते हैं या भोजन बनाने में असमर्थ हैं।
#रोजाना भोजन वितरण का समय#
दोपहर : 02 बाजे से
दिल्ली -110042
यदि आपकी निगाह में क्षेत्र का कोई ऐसा व्यक्ति या परिवार हैं जिनके पास किसी भी कारण से दो वक्त का भोजन उपलब्ध नहीं हैं तो कृपया उन्हें हेल्पलाइन नंबर 9958204300 के बारे में सूचित करने की कृपा करे।
धन्यवाद,
निवेदक :
मुकेश कुमार
राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक वॉयस अगेंस्ट क्राइम एंड करप्शन ट्रस्ट
मिशन रोटी यात्रा
हेल्पलाइन नंबर
9958204300,8920742686
PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL HINDUSTAN NEWS NOE
हिंदुस्तान न्यूज़ नाउ And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles