PLZ SUBSCRIBE https://www.youtube. com/channel/ UCDsH7S3IT4Q9EUxnTu4zoqQ
गाजियाबाद संवाददाता: शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय कन्या स्कूल में शहर के गणमान्य समाजसेवियों ने तपती गर्मी को देखते हुए 2 कूलर देकर स्कूल की कन्याओं को थोड़ा राहत देने की कोशिश की।
कार्यक्रम की अगुआई समाजसेवी प्रवीण बत्रा ने की और नारी शक्ति के आह्वान पर सभी समाजसेविकाओं को लेकर स्कूल में कूलर दान दिये।
इसमें भाजपा नेत्री रेनू चन्देला, पूनम कौशिक के साथ साथ भविष्य फाऊंडेशन की भी सहभागिता रही और फाऊंडेशन की ओर से शाँति सिंह, सुधा सिंह, सन्जुक्ता राठ, रजनी शर्मा, सीमा कुशवाहा, पूजा गिल्होत्रा, रोहित राजपूत, रिया सिंह ने विशेष योगदान दिया।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)