

समृद्धि सिंह मॉडलिंग करती है रायबरेली जिले के लालगंज के छोटे से गांव जगतपु- भिचकौरा की रहने वाली है इनके पिता नरेंद्र पाल सिंह फौज में सूबेदार हैं व माता मिलन सिंह होममेकर है






नई दिल्ली के अक्षरा थियेटर में 18 अप्रैल 2022 को आयोजित की गई प्रतियोगिता की निर्देशन मशहूर डायरेक्टर नाज जोशी ने आयोजन किया । इस प्रतियोगिता में 30 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें उत्तर प्रदेश से प्रतिभागी समृद्धि सिंह को क्वीन आफ नेशन 2022″ का खिताब मिला। समृद्धि सिंह 2011 में इंडिया गॉट टैलेंट के क्वार्टर फाइनल में हिस्सा ले चुकी है और वर्तमान में वह मैसूर से बैचलर आफडेंटल सर्जर कर रही है। यह खबर सुनते ही गांव सहित लालगंज क्षेत्र में खुशी की लहर दौड गई है। लोगों ने समृद्धि सिंह को फोन पर बधाई दी है। समृद्धि सिंह पिछले कई वर्षो से अथक प्रयास कर रही है अपनी पढ़ाई के साथ ऐसे कार्यक्रम में भागीदारी भी कर रही हैं



समृद्धि सिंह के सपनों को साकार करने में परिवार वाले ने इनका साथ दिया अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं परिवार के सपोर्ट से समृद्धि सिंह अपना मुकाम हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है।


न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles