पिंक रोजेस इंटरटेनमेंट एच के मिस्टर मिस मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सीजन – 3 का ग्रांड फिनाले 8 मई को कोलकाता में शानदार तरीके से हुआ संपन्न।। मुख बाधिर बच्चों ने भी रैंप वॉक से जीता लोगों का दिल, जिसमे नजर आए देश विदेश से लोग और बॉलीवुड सितारे राजा मुराद, गायक दलिया मित्रा, और पूर्व मंत्री नागमणि जी भी हुए शामिल..
पिंक रोजेस इंटरटेनमेंट प्रेजेंटस (डायरेक्टर हिना कौसर मिसेज एशिया विनर) एचके मिस्टर मिस मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सीजन _ 3 का आयोजन किया गया जिसमे हर राज्यों से हर आयु के युवक युवती बच्चे ने हिस्सा लिया साथ ही साथ बेंग्लादेश से भी लोग उपस्थित नजर आए.
इस सीजन की खास बात ये रही की इस बार मुख बधीर बच्चों को भी रैंप पे बतौर फैशन शो का हिस्सा बनाया गया। और वो भी अपने रैंप वॉक से लोगों का दिल जीता।।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नागमणि जी, बॉलीवुड सेलिब्रिटी के रूप में राजा मुराद जी, सिंगर दलिया मित्रा, सुमन रहमान (बेंगलादेश), जूरी में डॉक्टर आरिफ नासिर बट (झारखंड) और राज रश्मि जी (कोलकाता) शामिल रही। बतौर एंकर और ग्रुमर के रूप में सलमान शफीक उत्तर प्रदेश से हुए शामिल।।
इस कांटेस्ट के असम, पंजाब, महाराष्ट्रा, ओडिशा, बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड और भी कई राज्यों से प्रतिभागी शामिल हुए!! विनर की 3 कैटेगरी में असम ने क्राउन और ट्रॉफी अपने नाम किया।
किड्स कैटेगरी में विजेता : द्रियामी डे, सुदीप बताब्याल (कोलकाता)
रनरअप: जियांशी चक्रबोर्टी (असम), संचयन बसाक (कोलकाता)
मिस टीन : शोविता रॉय (कोलकाता)
फर्स्ट रनरअप: प्रोमिता कोले (कोलकाता)
मिस्टर टीन: देव कुमार कलिता (असम)
फर्स्ट रनरअप: शुभ्रांगशु देव रॉय (असम)
मिस : शिल्पा बिस्वास (असम)
फर्स्ट रनरअप: प्रियंका सैनी (पंजाब)
मिस्टर: शिवाजी दास (असम)
फर्स्ट रनरअप: एम डी अमान (उत्तर प्रदेश)
मिसेज : राखी सैकिया(असम)
फर्स्ट रनरअप: रूबी डेमा एंड (कोलकाता), संगीता रॉय (मध्य प्रदेश)
मिसेज (प्लेटिनम) : एकता कौर (कोलकाता)
फर्स्ट रनरअप: राज श्री वर्मा (मुंबई)
शो स्टॉपर किड: गजल सोनी (कोलकाता)
शो स्टॉपर मिस टीन: इशिता प्रोड्डोट साहू (मुंबई)
शो स्टॉपर मिस्टर टीन : सायन चट्टोपाध्याय (कोलकाता)
शो स्टॉपर मिस्टर: रेहान कबीर (कोलकाता)
डायरेक्टर हिना कौसर मिसेज एशिया विनर इस भव्य शानदार शो पे कहती हैं के जैसे मेरे सपने पूरे हुए, मैं नए टैलेंट को छोटे बड़े सभी शहरों और गांवों के लोग को एक मंच देना चाहती थी, हर आयु के लोगों के प्रतिभा को सब तक पहुंचाना चाहती थी, जिसने ग्लैमर फील्ड फैशन फील्ड में सपना देखा हो उस सपने को पंख देना चाहती थी.. और आज मुझे लग रहा है के में वो सपने पूरे कर रही हूं. और भविष्य में कामना करती हूं के आगे भी अपने पार्टिसिपेंट्स को म्यूजिक वीडियो, शॉर्ट मूवी, एड, इत्यादि में भी मौका देने का प्रायर करूंगी।। अभी आगे बहुत सारे प्रोजेक्ट लेकर आ रही हूं आपलोग का ऐसे प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा था तो आपने सपने जरूर पूरा करूंगी।।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles