
गाजियाबाद संवाददाता: शहर के लाईनपार क्षेत्र विजयनगर में भविष्य एजूकेशन एण्ड परफ़ॉरमिंग आर्ट फाऊंडेशन (रजि0) ने लोगों को नशा मुक्ति के लिये प्रेरित करने के उददेश्य से नशा मुक्ति अभियान किया। अभियान में शहर के कई गणमान्य समाजसेवियों ने भी अपनी भागीदारी दी।
संस्था की ओर अभियान की बागडोर कोर कमेटी मेंबर शाँति सिंह ने संभाली और बताया कि नशे की लत से बर्बाद होने बाले परिवारों को बचाने के लिये ही यह अभियान किया जाता है।
भविष्य फाऊंडेशन समय समय पर सड़कों पर विशेष रूप से युवाओं और पुरुषों को इस नशे की गंदी लत से बचाने के लिये जागरूकता अभियान करता है।
इस बार कार्यक्रम में विशेष सहयोगी प्रवीण बत्रा, रेनू चन्देला, पूनम कौशिक के साथ फाऊंडेशन के पदाधिकारी रजनी शर्मा, सन्जुक्ता राठ, सुधा सिंह, सीमा कुशवाहा, पूजा गिल्होत्रा, रोहित राजपूत, रिया सिंह, आदी मौजूद थे।
नशा मुक्त समाज ही भविष्य फाऊंडेशन का ध्येय है।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles