


अमलिया अहमद मॉडलिंग कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है इन्हो बचपन से ही मॉडलिंग का शोक था अमलिया अहमद ने 16 साल की उम्र में एक पेजेंट में हिस्सा लिया और जीत हासिल की और इस के बाद अमलिया अहमद ने मॉडलिंग और एंकरिंग में अपना कैरियर शुरू किया मिस टीन इंडिया 2019 का अवार्ड जीता है अमलिया अहमद को कई कार्यक्रमों में बुलाकर सम्मानित किया जा चूका है अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं परिवार के सपोर्ट से अमलिया अहमद अपना मुकाम हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है



न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles
