दीपांशी तिवारी नैनीताल उत्तराखण्ड की रहने वाली है मॉडलिंग व एक्टिंग करती है इन्होने अपने केरियर की शुरुआत नैनीताल से की थीं दीपांशी ने अपने शहर में रहा कर ही पढ़ाई की थी नैनीताल में टीवी सीरियल में काम किया क्राइम सीरीज में काम किया और उसके इन्होने दिल्ली में पार्टीसिपेट किया 2016 में मिस दिल्ली रही उसके बाद 2017 में मिश अर्थ रही इसके बाद इन्होने हिंदी , भोजपुरी , हरियाणी में एल्बम, फ़िल्म में काम किया है
दीपांशी तिवारी ने अपने केरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी दीपांशी तिवारी ने मिस दिल्ली 2017 में मिस अर्थ भी राह चुकी है उन्होंने मॉडलिंग के बाद अपना पूरा फोकस एक्टिंग और डांस में बहुत जरूरी समझा भोजपुरी, हिंदी राजस्थानी एवं हरयाणवी वीडियो एल्बम में काम किया लेकिन इससे इनको सफलता नहीं मिली, इसके अलावा सावधान इंडिया व क्राइम पेट्रोल में बतौर एक्ट्रेस के काम किया है।
दीपांशी तिवारी को मॉडलिंग में बेस्ट फिजिकी का अवॉर्ड मिला आज फ़िल्म जगत में हर किसी को दीपांशी की एक्टिंग पसंद आ रही हैं दीपांशी तिवारी ने बतौर नायिका भोजपुरी सिनेमा जगत की बहुत ही खूबसूरत फिल्म ( बूंघटा में चांद ) से अपने कैरियर की शुरुआत भोजपुरी 🙂 सिनेमा जगत में शुरू की और उसके बाद राजस्थानी फिल्म (भानुमति) में उनको मेंन लीड में साइन किया फिलहाल दीपांशी तिवारी आजकल अपनी कुछ नई फिल्मों की शूटिंग में और गानों में व्यस्त हैं दीपांशु ने कहा बहुत जल्द मेरी दो-तीन फिल्में आने वाली हैं दीपांशी तिवारी को कई कार्यक्रमों में बुलाकर सम्मानित किया जा चूका है दीपांशी तिवारी के सपनों को साकार करने में दोस्तों व परिवार वाले ने इनका साथ दिया अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं दोस्तों व परिवार के सपोर्ट से दीपांशी तिवारी अपना मुकाम हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles