
लोकायत आर्ट गैलरी में फेमिना इवेंट्स बाय रुचिका एंड पी आर मेकओवर द्वारा ब्रीड्स ऑफ इंडिया का फोटो शूट ऑर्गनाइज किया









नई दिल्ली लोकायत आर्ट गैलरी में फेमिना इवेंट्स बाय रुचिका एंड पी आर मेकओवर द्वारा ब्रीड्स ऑफ इंडिया का फोटो शूट ऑर्गनाइज किया गया जहाँ वेडिंग थीम सोलकिट इंडिया के साथ 12 मॉडल्स का फोटो शूट पोटलिस के साथ हुआ।और खूबसूरती बढ़ाई। जहाँ तीन ब्राइड्स को बेस्ट ब्राइड चुना गया। पहले नंबर देबालीना दूसरा नंबर उपमा दुआ और तीसरे नंबर पर हरप्रीत कौर रही।फेमिना इवेंट्स की फाउंडर रुचिका कपूर ने बताया पी आर मेकओवर इस तरह के इवेंट कराता रहता हैं। फेमिना इवेंट्स हमेशा उन लोगो को सपोर्ट करता हैं जो आगे बढ़ना चाहते हैं। आयोजन में मेकअप आर्टिस्ट निशा भोंसले,शैली सिंह,आलिया खुराना व मीनू अरोरा सभी मेकअप आर्टिस्ट ने सभी को अपनी कला से खूबसूरत बनाया। फ़ोटो शूट में देश के कोने कोने से आयी मॉडल पायल हांडा,उपमा दुआ,अंजुला,शालिनी शर्मा,गीता वर्मा,देबालीना दत्त,रखी तंवर, हरप्रीत कौर,गुलशन सुमन व आचार्या विजया ने फ़ोटो शूट कराया।फेमिना इवेंट्स की फाउंडर डारेक्टर रुचिका कपूर व सभी मॉडल का क्या कुछ कहेना था देखिये खास खबर दिल्ली।










न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles
