नन्हे हौसलों की उड़ान
न्यू अशोक नगर में स्थित किड्स वर्ल्ड प्ले के द्वारा कल 22 माई रविवार ड्राइंग और डांस का कंपटीशन रखा गया “नन्हे हौसलों की उड़ान”। सारे बच्चों ने बड़े शौक से भाग लिया। रश्मि जी ने यह कार्यक्रम उन बच्चों के लिए रखा जो बच्चे धन के अभाव में अपने टैलेंट को आगे नहीं लेकर आ पाते हैं तो उन्होंने इस कार्यक्रम के द्वारा उन बच्चों के प्रोत्साहन को बढ़ावा दिया।किड्स प्ले की प्रिंसिपल डॉ रश्मि शर्मा जो के द्वारा इस कार्यक्रम को किया गया। इस कार्यक्रम में 51 बच्चों को पुरस्कार दिया गया और फ्रूटी
पेटी और बिस्कुट के पैकेट दिए गए और गिफ्ट में उनको रबड़ पेंसिल और नोटबुक दिए गए। और जो बच्चे इस में फर्स्ट सेकंड थर्ड है उनको अलग से अतिथियों को द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया और उनका सम्मान किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
तनुज सप्रा जी ,जो
-फैशन मॉडल और अभिनेता
-सामाजिक कार्यकर्ता और इनफ्लुएंसर टैरोट रीडर एवं न्यूमैरोलोजर है उनके के द्वारा सारे अतिथियों एवं बच्चों को सम्मानित किया गया। तनुज सपरा जी काफी वर्षों से सामाजिक कार्य से जुड़े हुए हैं और वह देश के लिए समाज सेवा कर रहे हैं। वह हमारे कार्यक्रम में आए और उन्होंने स्कूल के बच्चों को आशीर्वाद दिया और पुरस्कार से सम्मानित किया। हम तहे दिल से तनुज सपरा जी का धन्यवाद करते हैं। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम में आकर बच्चों को आशीर्वाद दिया। हमारे अतिथि राजेंद्र कपूर जी, लखनऊसे सरिता शुक्ला, अजीता सिंह जी, रेणुका चौधरी जी, भागलपुर बिहार से डॉ सुमन सोनी जी, एक्टर वैशाली अस्थाना जी, सुल्ताना परवीन जी, नीलिमा थापा जी छाया दुबे जी, इंद्रजीत सिंह जी शीलू जी सोनिया खटाना, संदीप खटाना ,जय ठाकुर, दीपांजलि बनर्जी, नेहा सिंह ,ज्योति ,पूजा ,निशा, शिवानी ,राकेश चौधरी जी, आस्था सिंह जी, मीडिया से अनिल अरोरा एवं नदीम जी मोहमना बेगम जी।
रश्मि शर्मा जी के द्वारा ड्राइंग एवं डांस कंपटीशन में 51 बच्चों ने भाग लिया उसमें से फर्स्ट, सेकंड थर्ड को पुरस्कार दिया गया जिनमें अन्विता बैनर्जी, खुशी सिंह, दीपांशु ,ऋषि सिंह,गरिमा चाहत, खुशी, इम्यूनोल, प्रीति आयुषी, सोनाली, ,अनन्या आरोही, रितिका ,जय सरकार पायल, आरूष तोरूश इन सभी को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया डॉ रश्मि शर्मा जी ने कहा मैं इन सभी बच्चों को आशीर्वाद देती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि यह सदैव आगे बढ़े।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles