ब्रिक्स फिटनेस एंड डांस एकेडमी प्रा. लिमिटेड द्वारा 25 सबसे प्रभावशाली आइकन पुरस्कार सीजन 2 का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर लोधी रोड पर किया गया । जिसमें देश से चुने हुए प्रभावशाली लोगों को सम्मानित किया गया । ये अवार्ड उन लोगो को दिया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य किये है ।ये अवार्ड बच्चों से लेकर बड़ो तक को दिया गया ।
ब्रिक्स फिटनेस एंड डांस एकेडमी प्रा. लिमिटेड आगे भी ऐसे अवार्ड शो करती रहेगी ।जिससे लोगो प्रोत्साहन मिले । ब्रिक्स फिटनेस एंड डांस एकेडमी प्रा. लिमिटेड की डायरेक्टर मिली ढींगरा ने बताया कि हमारा अवार्ड देकर सम्मानित करने का उदेश्य है कि लोगो को प्रोत्साहन मिले और वह और अच्छे से समाज मे काम करे ।जिससे देश में उनका नाम और रोशन हो । आज हमने 25 सबसे प्रभाशाली आइकन बच्चों और बड़ो को सम्मानित किया है । हमारे इस प्रोग्राम में बहुत से अतिथियों ने आकर हमे सपोर्ट किया । ब्रिक्स अकेडमी चेयरपर्सन मिसेज रीना तिवारी चीफ गेस्ट – मिस्टर रमेश तिवारी रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर,मिस विभा गुरतु फाउंडर ॐ तारा VR image consulting And Healar,
मुख्य अतिथि – मिस्टर प्रणव कुमार प्रमोटर डायरेक्टर ऑफ अलाकृति कॉरपोरेट सलूशन प्राइवेट लिमिटेड, मिस्टर अरुण सैनी,ब्रांड एम्बेसडर जुड़ी मेम्बर-अवी शर्मा “वंडर बॉय ऑफ इंडिया- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बल पुरुस्कार अवार्डी ओर वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड होल्डर (लंदन),डॉ. लता सुरेश इन्फ्लुएंसर और प्रेरक वक्ता, प्रमुख ज्ञान संसाधन केंद्र – कॉर्पोरेट मामले, गायक, कवि लेखक ,डॉ निजामुद्दीन खान पूर्व सचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार से सम्मानित सामाजिक और मानव जागरूकता कार्यकर्ता,मोनिका कांडपाल मिसेज इंडिया इंटरनेशनल टाइमलेस ब्यूटी मॉडल, एक्टर, सोशल एक्टिविटीज और फिटनेस एक्सपर्ट मोटिवेशनल जूरी एंड वॉक फॉर सोशल कॉज,मिस तनिषा सिंह ऑनलाइन सेलिब्रिटी जूरी अभिनेत्री , पायल जोशी सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर ऑनलाइन ,श्री चिंतन सतीश वाशी सेलेब्रिटी कोरियोग्राफर ऑनलाइन,राजकुमार खुराना राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेता जूरी,एडवोकेट रोहित पांडे संयुक्त सचिव सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन,डॉ राजा तालुकदार सीईओ मीडिया हाउस मीडिया पार्टनर जुरी मेम्बर,डॉ संजीव देव मलिक इंटरनेशनल मीडिया बैरन गेस्ट ऑफ ऑनर जूरी मेम्बर,डॉ विवेक दीक्षित वैज्ञानिक एम्स नई दिल्ली अतिथि वक्ता और प्रेरक जूरी,डॉ. फरहा मोहम्मद ऑनलाइन जूरी, कविता पाल ऑनलाइन जुरी,महेश चौधरी प्रेसिडेंट ABBSA,मन्नान ठकराल सेलिब्रिटी एंकर इंटरनेशनल आरजे एफएम गोल्ड 100.1 मेगाहर्ट्ज,पावर्ड बय ‘मिस्टर अपूर्वा कुलकर्णी फाउंडर ऑफ सुर लहरी,को पावर्ड बय लोटल गोल्ड 43,सपोर्टेड बय सहर सुपिर्या ढींगरा,एसोसिएट पार्टनर इरम इंटरटेनमेंट , स्पॉन्सर बय परवींस क्लोसेस्ट, हरबो कुएस्ट,मीडिया पार्टनर्स- पी न्यूज़,शार्ट न्यूज़,संचार लाइव न्यूज़,राजस्थान24 न्यूज़,डिज़ायर न्यूज़,मीडिया हाउस,क्राइम टुडे 18,आर एन टुडे,न्यूज़ ऐज,वर्ल्ड न्यूज़,जी एन एन न्यूज़,teoi दा एंथ्रो न्यूज़ ऑफ इंडिया,प्रसार भारती,ANC,हिंदुस्तान न्यूज़,डेली हंट,टीम मेम्बर ब्रिक्स अकेडमी-चेतन शर्मा योगा गुरु, के डी हॉप कोरियोग्राफर, मिस्टर देवेंद्र ढींगरा डायरेक्टर ब्रिक्स एकेडमी,रेस्पेक्टेड एच एस शर्मा, सेलेब्रिटी गेस्ट मिस्टर आशीष सिंह फेम ऑफ ज़ीरो फ़िल्म,मनोज पंडित, सुमित अरोड़ा, डॉ. नदीम अहमद फाउंडर ऑफ पी न्यूज़, विनर को अवार्ड ओर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम सुपर डुपर हिंट रहा।सभी ने प्रोग्राम की बहुत तारीफ की । मिली ढींगरा ने आये हुए सभी अवार्डी गेस्ट ओर जुरी का धन्यवाद किया।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles