Home / Latest News / राजधानी के प्रतिष्ठित द डांसिंग

राजधानी के प्रतिष्ठित द डांसिंग


राजधानी के प्रतिष्ठित द डांसिंग – राइजिंग स्टार मैडी सिंह डांस एकेडमी’ द्वारा फंटास्टिक 4 ऑफ यूपी सीजन 2 शो’ का आयोजन लखनऊ के गोमतीनगर बौद्ध शोध संस्थान में आयोजित हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और सेलिब्रिटी के रूप मे ऐक्टर, डायरेक्टर प्रोड्यूसर “आदित्य ओम” उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में दिल्ली, उत्तराखंड और यूपी के बच्चों ने भाग लिया, जिसमे उत्तर प्रदेश के लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, कानपुर, उन्नाव, वाराणसी, अयोध्या सहित कई जिलों के बच्चों ने अपनी अदाकारी निभाई, डांस की एकल व युगल वर्ग में एक के बाद एक कई प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया, दूसरी ओर बच्चों ने फिल्मों के पात्रों का किरदार निभाकर अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया।
कार्यक्रम में राजधानी के कुछ पत्रकारों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया, और मंच पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि तौसीफ, गुंजन वर्मा, अरविन्द सक्सेना, रागिनी श्रीवास्त्व, सक्ति बाजपेई, डॉ. रूबी राज सिन्हा, शिवम् प्रकाश दिवेदी, प्रकाश कृपलानी, प्रतुश श्रीवास्त्व मौजूद रहे, अतिथी के रूप मे आरती मौर्य, आकांशा श्रीवास्त्व, एंकर जैन, अभय सिंह, दिव्यांश तिवारी, प्रथम, राज कौशल, नितुल श्रीवास्त्व, सूर्या, विपिन, शिवा, आकाश निगम, गुरु तिवारी, पंकज रावत आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन आरजे राहुल सिंह ने किया, कार्यक्रम में नृत्य के जजमेन्ट अली रॉय, सपना सिंह तथा ज्ञानेन्द्र बाजपेई उपस्थित रहे, सिंगिंग के जज अर्पित दीक्षित, मॉडलिंग की जज मधु तिवारी मौजूद रही, कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह नज़र आया और कुछ बच्चों ने अपनी डांस परफॉरमेंस से धमाल मचा दिया तो वहीं कुछ बच्चों ने कार्यक्रम के जजेज का मन मोह लिया, जिसमे मनस्वी सिंह, आद्यंत यादव, अर्णव गुप्ता, अपूर्वा शुक्ल, गरिमा नेगी, शानवी, लाइबा खान, कनिष्क, शंबावी, रघवी, आराध्य सरकारी, प्रतिभा यादव, अलीशा,स्नेहा अनुरागी, शुभाशिनी, स्वेता कश्यप, अलंकृति, हर्षिता सिंह, अंशिका मिश्रा, आराधना, ऐश्वर्या, वैश्णवी शुक्ल, मुस्कान मिश्रा, निशा कुमारी, निहारिका, मंतशा बनो, अनविका श्रीवास्त्व आदि ने मुख्य भूमिका निभाई। अंकिता सिंह, गरिमा मिश्रा, कनिष्क,पूजा, कामिनी, प्रतिभा ने अपनी सिंगिंग परफॉरमेंस पेश की। मॉडलिंग में अनुष्का, इशिका राजपूत,प्रियंका, रितिका राजपूत, शिवानी, गुंजन राजपूत, धैर्य, स्तव्य गुप्ता, गरिमा नेगी, लाइबा, कशिश राजपूत, मनष्वी सिंह, काशवी मेहरात्र, कनिष्क, पूनम बिष्ट, ऐश्वर्या, स्नेहा अनुरागी, तान्या मिश्रा, विपिन कश्यप ने अपनी वॉक के जरिए समा बांध दिया। वहीं मंनत आर्य, उन्नति श्री, अन्या त्रिवेदी, स्वरा त्रिपाठी, गुंजन भटीया ने स्पेशल परफॉरमेंस की, वैश्णवी शुक्ला, अपूर्वा शुक्ला के नृत्य की जज ने जमकर तारीफ की और बतया कि अब लखनऊ शहर में हुनर उच्च स्तर पर होता जा रहा है।
नृत्य में सीनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान हेमंत, द्वितीय स्थान स्नेहा और निशा तृतीय स्थान हर्षिता एवं नृत्य की जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान सोनाक्षी द्वितीय स्थान अरशद, तृतीय स्थान अर्जुन और अपूर्वा शुक्ला मॉडलिंग में सीनियर कैटेगरी प्रथम स्थान ऐश्वर्या सिंह, द्वितीय स्थान अनुष्का और तृतीय स्थान महक राजपूत मॉडलिंग में जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान लाइबा खान द्वितीय अत्यंत तृतीय स्थान आरव ने की।
अतिथियों और सेलिब्रिटी के साथ आयोजक संस्था मैडी सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए साथ ही आयोजक मेडी सिंह ने बतया की ऐसे ही वो बच्चों को आगे भी मंच देती रहेगे, कार्यक्रम के दौरान राम जी मिश्रा भी मौजूद रहै।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow