
गाजियाबाद संवाददाता: गाजियाबाद के आर डी सी राज नगर में भविष्य फाऊंडेशन के तत्वाधान में एक बार फिर से बच्चों को डांस के लिये स्टेज दिया गया जहाँ गाजियाबाद और दिल्ली से आई प्रतिभाओं ने अपने हुनर का जलवा दिखाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक दीपक गुप्ता ने की और कार्यभार राष्ट्रिय अध्यक्ष पूजा गिल्होत्रा और उपाध्यक्ष शाँति सिंह एवं सुधा सिंह ने संभाला । कार्यक्रम में अतिथि विशेष रेनू चंदेला जी एवं प्रवीण बत्रा जी ने बताया कि बच्चों ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी और सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में संस्था से गाजियाबाद अध्यक्ष रजनी जी एवं उपाध्यक्ष सन्जुक्ता जी ने पूरा सहयोग रखा और हर आगन्तुक का ख्याल रखा। कार्यक्रम में बच्चों से संवाद कोर कमेटी मेंबर नुपुर गुप्ता ने किया। निर्णायक की भूमिका में लक्षणा शर्मा, कानन शुक्ला, एलिस महरोत्रा रहे। विशेष अतिथि अमित गर्ग जी, निशा मौर्या और तरुण गोयल जी, मॉडल निकी सिंह, मॉडल राजेश्वरि ने कार्यक्रम के बच्चों की प्रोत्साहन दिया। कार्यक्रम में रिया सिंह, किसन यादव, नीता भार्गव, चिराग चौधरी, रोहित राजपूत, डॉ मोनिका, अंजू शर्मा, अशोक जी, सीमा कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles