शिवानी ने अनाथ आश्रम में रहकर सफलता के शिखर को पार किया
एक ऐसी भी लड़की है जिसके सिर पर मां बाप का साया नहीं था बिना मां बाप के ही अपनी खुद की पहचान बनाई हम बात करने जा रहे हैं शिवानी की जिसने बिना मां बाप के अनाथ आश्रम में रहकर पली-बढ़ी और दिन रात मेहनत व कड़ी परिश्रम करके अपने मुकाम को हासिल किया शिवानी सिंह ने खुद के दम पर सफलता के शिखर को पार किया है आज किसी पहचान वह किसी की मोहताज नहीं है शिवानी को कई कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाकर सम्मानित भी किया जाता है मॉडलिंग के साथ-साथ समाजसेवा भी करती हैं और इन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके हैं शिवानी ने बताया कि अवॉर्ड शो सिंगिंग स्टार शो मैं जाती है मेंबर शिप में अमित शर्मा और सूरज राठौर के साथ काम कर रहे हैं अपनी जिंदगी को बहुत अच्छी तरीके से जी रही हैं और साथ ही साथ जरूरतमंद बच्चों को काफी अच्छा प्लेटफार्म दिलाना चाहती हैं और उन्हें आगे बढ़ाना चाहती हैं
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles