


सुमी जैन ललितपुर (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है! एंकर ,अभिनय व कला क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करके अपने हुनर से काफी नाम कमा रही है ! इन्हें कई अवार्ड देकर सम्मानित भी किया जा चुका है ! जनपद ललितपुर की एक होनहार बेटी अरविन्द सिंघई की पुत्री मनीषा जैन को टीवी कलाकार , ने अवार्ड से सम्मानित किया । इसके अतिरिक्त कई पुरस्कृत प्राप्त कर चुकी है। बताते चलें कि मनीषा जैन (सुमी) माइक्रोबायोलॉजी से (एमएससी ) हैं। वह पढाई कर सरकारी अफसर बनना चाहती है। उन्होंने झांसी में जोधा अभिनय से लोगों को बहुत प्रभावित किया हैं! इसके पहले वह बुंदेलखंड रनरअप व इंडियन बेस्ट अचीवमेंट अवॉर्ड व द फायर बॉक्स इंटरनेशनल बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड व द यंग बेस्ट अचीवर अवार्ड से नवाजी जा चुकी है। जनपद की बेटी के अभिनय व कला क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन से न केवल जनपद का नाम रोशन कर रही हैं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं! सुमी एनजीओ एवं समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ी हुई है आपके उज्जवल भविष्य की हम कामना करते हैं!



न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles
