Home / Latest News / घर में लगाएं घोड़े की नाल, हो जाएंगे मालामाल – Astro Neha gupta

घर में लगाएं घोड़े की नाल, हो जाएंगे मालामाल – Astro Neha gupta


#Astro #Neha #gupta
#WhatsApp no-9654032267
Astro Tips: घोड़े की नाल घर में रखने के बहुत सारे #फायदे होते हैं.
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
 Astro Tips: घर में लगाएं घोड़े की नाल, हो जाएंगे मालामाल
ज्योतिष शास्त्र में हर प्रकार के धातु का अलग महत्व बताया गया है. ऐसा भी माना जाता है कि हर धातु का संबंध एक अलग ग्रह से होता है. वहीं ज्योतिष शास्त्र में #उल्लेख किया गया है कि शनि देव का प्रिय धातु लोहा है. ऐसे में बहुत से लोग अलग-अलग कारणों से घर में  घोड़े की नाल टांगते हैं. शनि देव को खुश करने के लिए #घोड़े की नाल (Ghode Ki Naal) लगाने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं उससे मिलने वाले फायदों के बारें में.
शनि दोष से #मिलती है मुक्ति
ज्योतिष शास्त्र में घर में घोड़े की नाल (Ghode Ki Naal) लगाने के कई फायदे बताए गए हैं. शनि के दोष से मुक्ति उनमें से एक है. माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगाने से #शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है.
इतना ही नहीं घोड़े की नाल वास्तु दोषों से छुटकारा दिलाने में भी बहुत मदद करती है. वहीं  जिन लोगों पर शनि का भार होता है उन्हें कमरे में भी घोड़े  की नाल लगाने की सलाह दी जाती है.
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
जीवन में मिलती है सफलता
कुछ लोग अपने जीवन में हर पड़ाव पर बहुत मेहनत करते हैं पर इसके बाद भी उनके हाथ #सफलता नहीं लगती है. ऐसे में भी घोड़े की नाल (Ghode Ki Naal) आपकी मदद कर सकती है.
व्यापार से लेकर नौकरी तक सफलता पाने के लिए आप घोड़े की नाल का छल्ला बनाकर मध्यमा अंगुली में डाल सकते हैं. इसके अलावा नौकरी में अच्छा प्रदर्शन के लिए आप अपने डेस्क पर घोड़े की माल रख सकते हैं.
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
धन प्राप्ति में मदद करती है घोड़े की नाल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घोड़े की नाल (Ghode Ki Naal) का इस्तेमाल धन लाभ के लिए भी किया जा सकता है. अगर आप धन से जुड़ी किसी भी तरह की #समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप भी अपनी तिजोरी में घोड़े की नाल रख सकते हैं.
ऐसा करने से घर में बरकत पड़ती है. साथ ही आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने में बहुत मदद मिलती है.
अच्छी सेहत के लिए
सेहत में आने वाली गिरावट से बचने के लिए भी घोड़े की नाल (Ghode Ki Naal) का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी सेहत में गिरावट का #सामना कर रहे हैं तो आप भी घर में घोड़े की नाल जरूर लगाएं.
इसके अलावा घर में घोड़े की नाल लगाने से हर तरह का लड़ाई-झगड़ा भी खत्म हो जाता है.
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow