( जीत कर आई तो चारों ग्रामों का चहुमुखी विकास करूंगी – संतोषी मुरचुले ) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बैहर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से श्रीमती संतोषी मुरचुले ने अपना नामांकन जमा किया। उमीदवार के साथ भारी संख्या में कटंगी, मोहबट्टा, पिपरिया, बिरवा ग्राम के मतदाता पैदल चलकर फार्म जमा करने गये। श्रीमती संतोषी मुरचुले के समर्थन में नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूरज ब्रम्हे उपस्तिथ रहे। श्री ब्रम्हे ने कहा कि मैं योग्य उमीदवार के समर्थन में आज इनके साथ खड़ा हूँ। क्योंकि मैं जानता हूँ कि जब श्रीमती संतोषी मुरचुले मंडी अध्यक्ष थी तब उन्होंने जनता के हित मे और क्षेत्र के विकास में बहुत अच्छा काम की थी। उनकी कार्यकुशलता को देखते हुवे ही मैं आज उनके समर्थन में उनके साथ हूँ। श्रीमती संतोषी मुरचुले ने कहा कि जिस तरह मुझे चारो गांव के मतदाताओं का सकमर्थं मिल रहा है। ग्राम वासियों के आशीर्वाद से मैं निश्चित ही चुनाव जीत कर आऊँगी और चारो ग्रामो का चहुमुखी विकास करूंगी। श्रीमती संतोषी मुरचुले के साथ फार्म भरने पूर्व जनपद सदस्य बिहारी मुरचुले, पत्रकार राकेश शर्मा, सूरज दीवान, तुलसी दीवान, फोगल पंचतीलक, अशोक उइके, रतन लाल उइके, माखन लाल उइके, प्रताप परवार, अमर सिंह उइके, रामभगस वाल्के, अमर यादव, रायसिंह यादव, छन्नू लाल पंचतीलक, आदि सैकड़ों मतदात उपस्तिथ रहे।। प्रति, श्रीमान सम्पादक जी, जिला प्रतिनिधि महोदय, तहसील प्रतिनिधि महोदय ……सादर प्रकाशनार्थ……..
Check Also
ग्लैम्रस फेस ऑफ़ इंडिया बनी नित्या उपाध्याय और मिसेज खुशी सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें ग्लैम्रस फेस ऑफ़ इंडिया बनी नित्या उपाध्याय और मिसेज खुशी सिंह …