
ललितपुर l अखिल भारतीय स्तर की सामाजिक संस्था जन परिषद की वीमेन विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री श्रीमती सुनील डबास की अनुशंसा पर संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी ने
मिस ललितपुर रह चुकीं सुश्री सुमि जैन को जन परिषद की वीमेन विंग का प्रांतीय सचिव एवं ललितपुर चैप्टर की वीमेन विंग का अध्यक्ष मनोनीत किया है l साथ ही वे जन परिषद की ब्रांड ambassador भी रहेंगी l ज्ञात रहे जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि गत 33 वर्षों से सामाजिक एवम् रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ साथ, कई ऐतिहासिक एवम् अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है।संस्था पर्यावरण पर आठ अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुकी है। संस्था के इस समय पूरे देश में 175 एवम् विदेशो में 5 चैप्टर्स बन चुके हैं। संस्था प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवम् सामाजिक सुधार के कार्यों को मूर्तरूप दे रहे हैं।संस्था का मुख्य आधार मानवीय , सामाजिक एवम् राष्ट्रीय दृष्टिकोण है l सुश्री सुमि के इस मनोनयन पर …………………….एवम् अन्य गणमान्य नागरिकों ने बधाइयां प्रेषित की हैं।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles
RN TODAY Online News Portal
