दादा साहब फाल्के को पूरी दुनिया में कौन नहीं जनता दादा साहब फाल्के भारतीय सिनेमा के जनक माने जाते हैं इसिलिए उन पिता ऑफ इंडियन सिनेमा भी कहा जाता है! वंदना गौतम बॉलीवुड में एक ऐसा सितारा है जो अपने बोल्ड लुक के लिए जानी जाती है ! वंदना गौतम का चाहा एयरपोर्ट लुक हो या अवार्ड फंक्शन में जाने का लुक या राजनीति के किसी कार्यक्रम में वह जाती है वह अपनी एक ऐसी छवी छोड़ देती है जो लोगों के ऊपर बड़ी छाप छोड देती है वंदना गौतम को जो सबी बॉलीवुड सितारों से सबसे ज्यादा अलग बनता है वह है उनकी सादगी इस्के अलावा वंदना गौतम के इवेंट कॉस्ट्यूम उन की टीम के कॉस्ट्यूम डिजाइनर डिजाइन करते हैं!
वंदना गौतम को ब्रांडेड कपड़े पहनना पसंद है इसके अलावा कभी-कभी वंदना गौतम ऐसे कपडों को पहचानना पसंद करती है जो दुनिया में कोई और न पहनना हो जिसके लिए वह अपने डिजाइनर को क्रिएटिविटी आइडियाज देते हैं और जबो कॉस्ट्यूम्स बांके रेडी होते हैं तो वह वकाई में बहुत ही खूबसूरत ग्लैमरस हॉट और दुनिया के सबसे खूबसूरत डिजाइन लगते हैं वंदना गौतम को ज्वैलरी पहनने का भी बहुत ज्यादा शौक है कभी-उनका ही है शौक इस कदर देखा गया है की वेस्टर्न कपड़ों पर भी हैवी ज्वैलरी पाहन लती है वैस वंदना गौतम को डायमंड और गोल्ड ज्वैलरी पहनना बहुत ज्यादा पसंद है सिल्वर का प्रयोग वह बहुत ही कम कार्ति हैं इसके अलावा बंदा गौतम को ऑफिशियल ड्रेस पहनना बहुत ज्यादा पसंद है वंदना गौतम ऑफ़िस में ज़्यादातर कोट पंत -शर्ट पहनना पसंद करता है कार्ति हैं वंदना गौतम को सोशल मीडिया पर फॉलो करें
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles