IWFS प्रस्तुत अंतरष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता “मिस एंड मिसेज़ फेस ऑफ़ इंडिया” का सेमीफ़ाइनल होगा गोवा ओर फ़िनाले होगा दुबई मैं कार्यकारी निदेशक पूजा धनख़र ने बताया की 1 JULY SE 20 july तक वर्चूअल ग्रूमिंग का सेशन होगा जिसमें कई अंतरष्ट्रीय / राष्ट्रीय सिलेब्रिटी ग्रूमर प्रतिभागियों को ग्रूमिंग देंगे यह सभी प्रतिभागियों को ग्रूम करेंगी ।और प्रशिक्षण देंगी । इस अंतरष्ट्रीय प्रतियोगिता का सेमी फ़ाइनल गोवा 22 जुलाई 2022 ओर फ़ाइनल दुबई 15औगेस्ट 2022 मैं होगा ।साथ ही iwfs दुबई मैं भारत के 75 वे आज़ादी अमृत महोत्सव के साथ अपने फ़ैशन शो का आग़ाज़ करेंगे। जिसमें भारत की संस्कृति का समावेश किया जाएगा । माननीय प्रधानमंत्री जी की वोकल टू लोकल , स्वच्छ भारत अभियान, को लेकर जो मुहिम का आरम्भ किया हैं उसे दुनिया के पटल पर इस शो के माध्यम से भारत की छवि को दिखाया जाएगा। *जल्द ही सेमीफ़ाइनल के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री स्टार्ट होगी जिसमें सिलेब्रिटी जुरी उन्हें सलेक्ट करके सेमीफ़ाइनल के लिए भेजेंगे। सेमीफ़ाइनल मैं बॉलीवुड सिलेब्रिटी कोरियोराफर होगी साथ ही जुरी मैं नामी बॉलीवुड हस्तियाँ शिरकत करेंगी। साथ ही प्रबंध निदेशक सीमा जैन,निदेशक दिशी राजपूत IWFS प्रस्तुत अंतरष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता “मिस एंड मिसेज़ फेस ऑफ़ इंडिया” का सेमीफ़ाइनल होगा गोवा ओर फ़िनाले होगा दुबई मैं माननीय प्रधानमंत्री की वोकल टू लोकल , स्वच्छ भारत अभियान, को लेकर जो मुहिम का आरम्भ किया हैं उसे दुनिया के पटल पर इस शो के माध्यम से भारत की छवि को दिखाया जाएगा। *जल्द ही सेमीफ़ाइनल के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री स्टार्ट होगी जिसमें सिलेब्रिटी जुरी उन्हें सलेक्ट करके सेमीफ़ाइनल के लिए भेजेंगे। सेमीफ़ाइनल मैं बॉलीवुड सिलेब्रिटी कोरियोराफर होगी साथ ही जुरी मैं नामी बॉलीवुड हस्तियाँ शिरकत करेंगी। साथ ही प्रबंध निदेशक सीमा जैन,निदेशक दिशी राजपूत रचनात्मक निदेशक प्रियम रॉय निदेशक रितिका पांडेय दुबई से सोनाक्षी गोयल , प्रेरणा गोयल ओर iwfs टीम ने सभी ग़्रूमर ओर प्रतिभागियो को तहें दिल से शुक्रिया अदा किया ओर अपनी शुभकामनाए दी । प्रख्यात सेलिब्रिटी एंकर मिस इंडिया सिमरन आहूजा अपनी अनूठी एंकरिंग शैली के साथ इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles