बिहार नारी शिशु सेवा संघ के वर्तमान सचिव जितेंद्र प्रताप सिंह कई सालों से लगातार निस्वार्थ भाव से बिहार के गरीब,असहाय लोगो तथा बच्चों को हर संभव मदद करते आ रहे हैं,हाल ही मैं मैंने इन चिलचिलाती धूप में सड़क किनारे झुगी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों में कपड़े,राशन सामग्री तथा मटके वितरण करते देखा ।जब हमने जीतेन्द्र प्रताप सिंह जी से बात कि तो उन्होंने शर्मिंदगी महसूस करते हुआ बोला की हमे अपनी जन्मभूमि की ऐसी हालत देख कर बहुत ही दुःख होता है की बिहार का भविष्य कहा जा रहा है, ना ही शिक्षा का स्तर ठीक है और ना ही आज के युवाओं के लिए कोई रोजगार हैं। हर तरह के समस्याओं को जानते हुए भी सरकार कोई भी संज्ञान नही ले रही है।जब मैंने उनसे पूछा कि क्या आप बिहार की राजनीति में कदम रखना चाहेंगे तो उन्होंने ने कहा कि बिहार की राजनीतिक पार्टी जाति और धर्म की दलदल में जा चुकी है,हो सकता है आने वाले दिनों में मैं खुद की एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन करूं पर अभी तय नहीं है।
PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL (HINDUSTAN NEWS NOW) https://www.youtube.com/ channel/ UCDsH7S3IT4Q9EUxnTu4zoqQ And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles