Breaking News
Home / Latest News / माँ-बेटी “रत्नश्री अवॉर्ड” से हुई सम्मानित

माँ-बेटी “रत्नश्री अवॉर्ड” से हुई सम्मानित


ग्वालियर ,(मध्यप्रदेश) : मातृत्व भाव की पराकाष्ठा ही जो माँ को पहले गुरु का दर्जा देती है । ऐसी सार्थक अवधारणाओं को बढावा देने वाली ग्वालियर, मध्यप्रदेश की समाज सेविका, कवयित्री, लेखिका और राष्ट्रीय- अन्तर्राष्ट्रीय पर ख्याति प्राप्त डॉ. सारिका ठाकुर जी “जागृति”  और उनकी सुपुत्री बाल प्रतिभाशाली कलाकार, राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों सम्मान व उपलब्धियों को हासिल करने वाली  अनुष्का कुशवाह दोनों माँ-बेटी को अपने अपने कलात्मक क्षेत्रों में सराहनीय व प्रेरकदायक कृतित्व हेतु  नेशनल चाइल्ड एण्ड वुमेन डेवलपमेन्ट काउंसलिंग ( NCWDC ) के प्रेसीडेन्ट  डॉ. प्रो. वीरेन्द्र दवे जी और सचिव आदरणीया रचना भीमराजका जी के द्वारा वर्चुअल मोड़ के जरिए २६ जून२०२२ को “रतन श्री” अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
माँ-बेटी के अपनत्व भाव, स्नेहिल व्यवहार और बहुमुखी कलात्मक परिवेश को देखकर समाज में प्रेरणादायी व सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है जो कि मातृत्व शक्ति हेतु नया कीर्तिमान स्थापित करने जैसा है ।
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपना सराहनीय व अतुल्यनीय योगदान देने वाली अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय नामचीन शख़्सियतों  को सम्मानित किया गया ।
डॉ. सारिका ठाकुर ने इस उपलब्धि का मुख्य श्रेय अपने पति व अपने अनुज – अग्रजों की शुभकामनाओं को देते हुए कहा कि – ” मुझे घर में मेरे पति ने हरेक परिस्थिति में व प्रत्येक उतार-चढाव की स्थिति में प्रोत्साहन देकर सच्चे हमसफ़र की भूमिका अदा की है ।”
बाल कलाकार अनुष्का ने अपने माता-पिता को अपनी सभी उपलब्धियों को हासिल का श्रेय देते हुए कहा कि –
“हमारे माता-पिता ही होते हैं जो हमारी कमियाँ और खूबियाँ बताते और सँवारते हैं इसलिए मैं आज जिस मुकाम पर हूँ मेरे माता-पिता के विश्वास, अपनत्व और समाजिक प्रोत्साहन की वजह से हूँ ।”
इस सफलता का श्रेय माँ-बेटी ने आपसी सामन्जस्य व सामाजिक प्रोत्साहन को दिया है ।

PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL (HINDUSTAN NEWS NOW)  https://www.youtube.com/channel/UCDsH7S3IT4Q9EUxnTu4zoqQ  And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles

About Rihan Ansari

Check Also

Roses, Lilies & Hybrids

🔊 पोस्ट को सुनें Roses, Lilies & Hybrids   My body bleeds it bleeds with …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow