Home / Latest News / माँ-बेटी “रत्नश्री अवॉर्ड” से हुई सम्मानित

माँ-बेटी “रत्नश्री अवॉर्ड” से हुई सम्मानित


ग्वालियर ,(मध्यप्रदेश) : मातृत्व भाव की पराकाष्ठा ही जो माँ को पहले गुरु का दर्जा देती है । ऐसी सार्थक अवधारणाओं को बढावा देने वाली ग्वालियर, मध्यप्रदेश की समाज सेविका, कवयित्री, लेखिका और राष्ट्रीय- अन्तर्राष्ट्रीय पर ख्याति प्राप्त डॉ. सारिका ठाकुर जी “जागृति”  और उनकी सुपुत्री बाल प्रतिभाशाली कलाकार, राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों सम्मान व उपलब्धियों को हासिल करने वाली  अनुष्का कुशवाह दोनों माँ-बेटी को अपने अपने कलात्मक क्षेत्रों में सराहनीय व प्रेरकदायक कृतित्व हेतु  नेशनल चाइल्ड एण्ड वुमेन डेवलपमेन्ट काउंसलिंग ( NCWDC ) के प्रेसीडेन्ट  डॉ. प्रो. वीरेन्द्र दवे जी और सचिव आदरणीया रचना भीमराजका जी के द्वारा वर्चुअल मोड़ के जरिए २६ जून२०२२ को “रतन श्री” अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
माँ-बेटी के अपनत्व भाव, स्नेहिल व्यवहार और बहुमुखी कलात्मक परिवेश को देखकर समाज में प्रेरणादायी व सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है जो कि मातृत्व शक्ति हेतु नया कीर्तिमान स्थापित करने जैसा है ।
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपना सराहनीय व अतुल्यनीय योगदान देने वाली अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय नामचीन शख़्सियतों  को सम्मानित किया गया ।
डॉ. सारिका ठाकुर ने इस उपलब्धि का मुख्य श्रेय अपने पति व अपने अनुज – अग्रजों की शुभकामनाओं को देते हुए कहा कि – ” मुझे घर में मेरे पति ने हरेक परिस्थिति में व प्रत्येक उतार-चढाव की स्थिति में प्रोत्साहन देकर सच्चे हमसफ़र की भूमिका अदा की है ।”
बाल कलाकार अनुष्का ने अपने माता-पिता को अपनी सभी उपलब्धियों को हासिल का श्रेय देते हुए कहा कि –
“हमारे माता-पिता ही होते हैं जो हमारी कमियाँ और खूबियाँ बताते और सँवारते हैं इसलिए मैं आज जिस मुकाम पर हूँ मेरे माता-पिता के विश्वास, अपनत्व और समाजिक प्रोत्साहन की वजह से हूँ ।”
इस सफलता का श्रेय माँ-बेटी ने आपसी सामन्जस्य व सामाजिक प्रोत्साहन को दिया है ।

PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL (HINDUSTAN NEWS NOW)  https://www.youtube.com/channel/UCDsH7S3IT4Q9EUxnTu4zoqQ  And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles

About Rihan Ansari

Check Also

18th मार्च  2024 को कोलकाता में अलग अलग राज्यों की महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया

🔊 पोस्ट को सुनें 18th मार्च  2024 को कोलकाता में अलग अलग राज्यों की महिलाओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published.