Breaking News
Home / Latest News / जैसा नाम वैसा काम शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट कर रहा है प्रतिभाओ को निखारने का प्रयास

जैसा नाम वैसा काम शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट कर रहा है प्रतिभाओ को निखारने का प्रयास


शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट द्वारा 26 जून को  राजधानी लखनऊ में मेगा स्टार्स रनवे एवं टैलेंट हंट ( सीजन 2 ) शो  का भव्य आयोजन किया गया शो में भारतीय परिधान में मॉडल्स ने रैंप पर जलवा बिखेरा / शो में एक फैशन डिज़ाइनर की महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए जयपुर की रहने वाली सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर शमा परवीन की डिज़ाइन की हुई ड्रेस पहनकर मॉडल्स ने रैम्पवाक की  जहाँ एक और शो में नशरा अंसारी, देविका एवं पूजा साहनी ने रैम्पवॉक कर सभी का ध्यान आकर्षित किया  शमा परवीन अपने ड्रेसेस को लेकर चर्चा में बनी रहती है उन्होंने बताया कि हमेशा कुछ नया डिज़ाइन करना आसान नही होता पर जब आप अपने काम से प्यार करते है तो कुछ भी मुश्किल नही / ओपनिंग शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट की ब्रांड अम्बेसेडर जया सिंह की गणेश वंदना प्रस्तुति से हुई / वही दूसरी तरफ सिंगिंग में मेघना मिश्रा ने अपने सुरो से सभी को मोहित कर दिया शो में मुख्य अतिथि के तौर पर मेजर आशीष चतुर्वेदी ( शेर ए अवध ) तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मिस इंडिया ताज प्रीति कुमार उपस्थित रही सभी बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी ,श्रेयांश दृवेदी, काश्वी सिंह, अनन्या मिश्रा, कृतिका पांडेय, शगुन सोनी, शारदा वर्मा, वैष्णवी राजपूत, ने नृत्य में प्रस्तुति दी लक्षिता पांडेय एवं रिद्धि जोशी ने अपने नृत्य प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी गायन में एक माँ ऋतु सिंह जो कि लगभग गायन छोड़ चुकी थी
मातृछाया इनिशिएटिव के तहत प्रस्तुति दी किड्स मॉडलिंग में प्रणव तिवारी, स्वस्तिका बाजपेयी, , नैना त्रिपाठी, अनाया गौतम, रुद्राक्ष और नित्या सिंह ने भाग लिया  शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट की टीम कहती है  सभी बच्चो ने बहोत अच्छा प्रदर्शन किया गायन में कृतिका कौशिक स्टार को स्टार परफ़ॉर्मर रही एवं आन्या त्रिवेदी जो लगभग 4 या 5 साल की होगी  इस उम्र मे  पर फिर भी सीजन 1 में उन्होंने डांस में स्टार परफ़ॉर्मर का खिताब अपने नाम किया था और इस बार भी उनके डांस मूव्स देखकर सभी दर्शको ने खूब सराहना की सभी पूनम सोनी ने मॉडल्स का मेकअप किया डांस में सुंदर सी प्रस्तुति देते हुए भावना सोनी ने स्टार परफ़ॉर्मर का खिताब अपने नाम कर लिया  शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट की ब्रांड अम्बेसडर एवं बहोत सारे रियलिटी शो में परफॉर्म कर चुकी बाल नृत्यांगना उन्नति श्री की बहोत ही अद्भुत प्रस्तुति के साथ शो का समापन हुआ  मंच का संचालन जाने माने एंकर ओम त्रिपाठी एवं एंकर जैन ने किया शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट की टीम बताती है ऐसा कोई फैशन शो नही है जहाँ  दिखावे के चक्कर मे कहि न कही हमारी संस्कृति विलुप्त होती जा रही है पर वे भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए शो को आयोजित करते है इसमे वे अपनी ऑफिसियल डिज़ाइनर शमा परवीन को धन्यवाद देते है तथा आश्वासन देते है कि भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास करते रहेंगे शो में मैनेजमेंट ज्ञानेंद्र सिंह ने किया सभी बच्चो ने जमकर मस्ती की /
PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL (HINDUSTAN NEWS NOW)  https://www.youtube.com/channel/UCDsH7S3IT4Q9EUxnTu4zoqQ  And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles

About Rihan Ansari

Check Also

ग्लैम्रस फेस ऑफ़ इंडिया बनी नित्या उपाध्याय और मिसेज खुशी सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें ग्लैम्रस फेस ऑफ़ इंडिया बनी नित्या उपाध्याय और मिसेज खुशी सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow